जमशेदपुर: शुक्रवार को महासप्तमी के दिन टाटानगर से कोलकाता के लिए स्टील एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में यात्रियों की खचाखड़ भीड़ थी.
सुबह सवा छह बजे के समय हावड़ा जाने वाली स्टील एक्सप्रेस व शाम पांच बजे शताब्दी एक्सप्रेस में यात्री के अधिक भीड़ होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. जिसमें स्टील एक्सप्रेस में घुसने के दौरान कई यात्रियों की आपस में धक्का-मुक्की तक हो गयी. बाद में जीआरपी और आरपीएफ के हस्तक्षेप से सभी यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाया गया. सुरक्षा कारणों से डॉग स्कवायड से प्लेटफॉर्म और ट्रेनों का निरीक्षण भी किया गया.
तड़के चार बजे से ही काउंटर में उमड़ी भीड़
स्टील एक्सप्रेस का टिकट खरीदने के लिए सुबह चार बजे से कोलकाता जाने वाली यात्रियों की लाइन लगी थी. लाइन प्लेटफॉर्म के बाहर तक लगी थी. बड़बिल हावड़ा जन शताब्दी समेत कई ट्रेनों के समय नो रूम का बोर्ड लगा दिया गया था.
जनशताब्दी में टाटानगर कोटे का 60 बर्थ का कोटा था, जो दस मिनट में खत्म हो गया . कई यात्री जुर्माना देकर कोलकाता जाने का टिकट बनाया. कई लोग बिना टिकट के ही ट्रेन में चढ़कर रवाना हो गये.