जमशेदपुर: टाटा कमिंस के प्रशिक्षुओं का परिवार के साथ धरना जारी रहा. शुक्रवार को वाइपी श्रीवास्तव, इंटक (ददई गुट) के महासचिव हर्षवर्धन, पंकज सिंह, यूपी मिश्र धरना पर बैठे लोगों से मिले और श्रम मंत्री से उनलोगों की बात करवायी.
श्रम मंत्री ने धरना पर बैठे लोगों से कहा कि दुर्गापूजा के पश्चात आवेदन के साथ प्रतिनिधिमंडल आकर मिलें और वे अपने स्तर से इस मामले को देखेंगे.
पूर्व उपमुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी धरना पर बैठे लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मंदी के इस दौर में कोई भी प्रबंधन एक साथ 240 लोगों को स्थायी नहीं करेगा, इसलिए वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए या और भी लोगों से सलाह लेकर निर्णय लें. उन्होंने कहा कि युवाओं की समस्या का समाधान और सही रास्ता दिखाने की आवश्यकता है.