जमशेदपुर : विश्व आदिवासी दिवस पर रविवार को बिष्टुपुर के गोपाल मैदान से आदिवासी समुदाय आबुआ दिशोम से आबुआ राज (हमारी जमीन पर हमारा राज) का आह्वान करेंगे.
अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के आह्वान पर कोल्हान समेत अन्य राज्यों के लोग पारंपरिक वेश-भूषा, तीर-धनुष, ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचेंगे. कार्यक्रम में आदिवासी समाज अन्याय व अत्याचार के खिलाफ बिगुल फूंकेगा व एकता का परिचय देगा.
आदिवासी समुदाय के लोग यूएनओ, विश्व आदिवासी दिवस व अखिल भारतीय आदिवासी महासभा का झंडा को सलामी देंगे. आदिवासियों को हाशिये पर रखने की साजिश के खिलाफ जनांदोलन का आगाज करने का संकल्प लेंगे.
समारोह की तैयारी पूरी
अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष कृष्णा हांसदा ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल व ओडिशा के प्रतिनिधि शहर पहुंच चुके हैं. विश्व आदिवासी दिवस इस बार आदिवासी एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा.