Advertisement
आयुक्त और डीआइजी ने सौंपी रिपोर्ट
जमशेदपुर : कोल्हान आयुक्त अरुण और डीआइजी आरके धान ने मानगो विवाद की संयुक्त जांच रिपोर्ट गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय को सौंप दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मामूली घटना के कारण शहर में सांप्रदायिक सौहार्द्र डिस्टर्ब हुआ. इसे सामान्य करने में पुलिस- प्रशासन के सभी अधिकारी को काफी […]
जमशेदपुर : कोल्हान आयुक्त अरुण और डीआइजी आरके धान ने मानगो विवाद की संयुक्त जांच रिपोर्ट गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय को सौंप दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मामूली घटना के कारण शहर में सांप्रदायिक सौहार्द्र डिस्टर्ब हुआ.
इसे सामान्य करने में पुलिस- प्रशासन के सभी अधिकारी को काफी मशक्कत करनी पड़ी और शहरवासियों को परेशानी हुई.
गौरतलब हो कि 20 जुलाई की रात मानगो हनुमान मंदिर के पास दो गुटों में पथराव और हिंसक झड़प हुई थी. इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी. मंगलवार को विहिप व अन्य संगठन की ओर से बुलाये गये बंद के दौरान कई स्थानों पर आगजनी, पथराव व हिंसक घटना हुई. स्थिति काबू करने के लिए सीआरपीएफ और रैफ को बुलाना पड़ा था. मंगलवार की रात से जिला प्रशासन ने पूरे शहर में कफ्यरू लगा दिया था.
शनिवार को पूरे शहर से और सोमवार की शाम से मानगो के चार थाना क्षेत्र से कफ्यरू हटाया गया था. बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोल्हान आयुक्त अरुण और कोल्हान के डीआइजी आरके धान को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था. आयुक्त व डीआइजी ने एक सप्ताह तक जमशेदपुर में कैंप कर पूरे विवाद की जांच की. 21 जुलाई को जमशेदपुर आने के बाद आयुक्त व डीआइजी 30 जुलाई को चाईबासा लौटे. 31 जुलाई को रिपोर्ट सरकार को सौंप दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement