जमशेदपुर: शहर में कर्फ्यू के दौरान बुधवार को भी कुछ उपद्रवियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. हालांकि पुलिस व रैफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उपद्रवियों को खदेड़ दिया. जानकारी के अनुसार दिन में पौने एक बजे के लगभग मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के मुंशी मोहल्ला में उपद्रवियों ने एक टेंपो पर बोतल बम फेंका.
टेंपो में कचरा रहने के कारण कुछ नुकसान नहीं हुआ. धमाके की आवाज सुनकर वहां मौजूद जिला पुलिस व सीआरपीएफ के जवान हरकत में आ गये. इस दौरान जवानों ने 15-16 की संख्या में युवकों को वहां से भागते देखा. सीआरपीएफ के जवानों ने पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन पथराव के कारण सीआरपीएफ के जवान पीछे हट गये. वहीं इसी दौरान पुलिस को खबर मिली कि नजरिया विद्यालय के पास दो पक्षों में पथराव व फायरिंग की घटना हुई. सूचना पाकर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, डीएसपी बीएन सिंह रैफ तथा सीआरपीएफ के जवान मुंशी मोहल्ला पहुंचे. वहां गलियों में खड़े युवकों को खदेड़ा. इस दौरान रैफ के जवानों ने आंसू गैस के गोले छोड़े.
सड़क पर खड़े युवकों पर चले डंडे : रैफ के जवानों ने पोस्ट ऑफिस रोड में कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर गलियों में दोस्तों के साथ बात-चीत करने वाले लोगों को खदेड़ा. कुछ युवकों पर रैफ के जवानों ने जमकर डंडे बरसाये. छत पर खड़े लोगों को भी घरों से अंदर रहने की चेतावनी दी.
सर, तलवार लेकर आते हैं और धमकी देते हैं: मुशी मोहल्ला में हंगामे की सूचना पाकर पहुंचे एसएसपी को बैकुंठनगर के लोग मिले. उन्होंने कहा कि वे काफी दहशत में है. कुछ-कुछ देरी के बाद लोग तलवार लेकर बस्ती में आते हैं और धमकी देकर चले जाते हैं. लोगों की परेशानी सुनने के बाद एसएसपी से रैफ और सीआरपीएफ के जवानों को बैकुंठनगर की गलियों में तैनात किया.
एसएसपी ने लोगों से की शांति की अपील
एसएसपी को एक बस्ती में पथराव व फायरिंग की सूचना मिली. इसके बाद वे वहां पहुंचे और लोगों से मिलकर शांति बनाये रखने का अनुरोध किया. पुलिस ने गौड़ बस्ती तक हर गलियों में गश्ती की. इस दौरान कुछ दुकान के शटर उठाकर खड़े लोगों पर रैफ ने लाठियां बरसायी और शटर बंद कराया. एसएसपी लगभग एक घंटे तक मुंशी मोहल्ला में रहे. घटना के बाद से मुंशी मोहल्ला, पारसनगर, गौड़ बस्ती की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग के अलावा अंदर गलियों में भी सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया था. बाद में सिटी एसपी चंदन झा रैफ के जवानों को लेकर पहुंचे और हर गली में जवानों तैनात किया.