10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा पावर को 1,010 करोड़ का मुनाफा (कंपनी के एमडी अनिल सरदाना का फाईल फोटो जमशेदपुर में नाम से है)

-टाटा पावर की वार्षिक आम सभा (एजीएम) बिरला मातोश्री सभागार में 5 अगस्त को होगी.संवाददाता,जमशेदपुर टाटा पावर कंपनी को वित्तीय वर्ष 2014-15 में 1,010 करोड़ का मुनाफा (पीएटी) हुआ है. कंपनी द्वारा जारी 2014-15 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को 1,010 करोड़ का मुनाफा (पीएटी-टैक्स के बाद लाभ) हुआ है. पिछले वित्तीय वर्ष में […]

-टाटा पावर की वार्षिक आम सभा (एजीएम) बिरला मातोश्री सभागार में 5 अगस्त को होगी.संवाददाता,जमशेदपुर टाटा पावर कंपनी को वित्तीय वर्ष 2014-15 में 1,010 करोड़ का मुनाफा (पीएटी) हुआ है. कंपनी द्वारा जारी 2014-15 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को 1,010 करोड़ का मुनाफा (पीएटी-टैक्स के बाद लाभ) हुआ है. पिछले वित्तीय वर्ष में 954 करोड़ का मुनाफा हुआ था. पीबीटी के आधार पर दिये गये आंकड़े के अनुसार कंपनी को 2014-15 में 1,516 करोड़ का लाभ (प्रॉफिट बिफोर टैक्स- पीबीटी) हुआ जबकि वित्तीय वर्ष 2013-14 में पीबीटी 1,491 करोड़ रुपये था.प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना का वेतन 5.53 करोड़ रुपयेटाटा पावर के प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना को कंपनी द्वारा वेतन व अन्य मद में 5,53,28,664 रुपये का भुगतान किया जायेगा. प्रबंध निदेशक को वेतन मद में 1,16,55,270 करोड़ रुपये दिये जायेंगे, जबकि 3.42 करोड़ रुपये कमीशन (31 मार्च 2015 तक के वित्तीय परिणाम का) का भुगतान 2016 मंे किया जायेगा. वहीं 2014 के कमीशन के रूप में उन्हें 3 करोड़ की राशि मिलेगी. परक्विटीज के रूप में 72.86 लाख रुपये व रिटायरमेंट बेनीफीट व अन्य के रूप में 21.87 लाख रुपये मिलेंगे. पिछले दस वर्षों का मुनाफा (पीएटी) वित्तीय वर्षमुनाफा (करोड़ रुपये में)2014-15 1,010 2013-14 954 2012-13 1,025 2011-12 1,170 2010-11 941 2009-10 939 2008-09 922 2007-08 870 2006-07 697 2005-06 611

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें