इस दौरान वस्तुस्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों ने पुल की उपयोगिता व काम बंद होने के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही स्थानीय लोगों से पुल के संबंध में राय लिया गया. विदित हो कि उक्त पुल का निर्माण कार्य बनतानगर छोर से शुरू हुआ था, लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए काम बंद करवा दिया था.
Advertisement
बनतानगर पुल: डीसी-एसपी ने किया स्थल निरीक्षण, बरसात बाद काम शुरू होगा
आदित्यपुर: विशेष प्रमंडल के इइ एसके सिंह ने बताया कि एजेंसी ने कहा कि खरकई नदी पर बनतानगर व झिलिंगगोड़ा के बीच निर्माणाधीन पुल का काम बरसात के बाद फिर से शुरू किया जायेगा. मंगलवार की शाम जिला के उपायुक्त चंद्र शेखर, एसपी इंद्रजीत माहथा, सीओ जितेंद्र मुंडा व बीडीओ लक्ष्मीनारायण किशोर ने अधिकारियों के […]
आदित्यपुर: विशेष प्रमंडल के इइ एसके सिंह ने बताया कि एजेंसी ने कहा कि खरकई नदी पर बनतानगर व झिलिंगगोड़ा के बीच निर्माणाधीन पुल का काम बरसात के बाद फिर से शुरू किया जायेगा. मंगलवार की शाम जिला के उपायुक्त चंद्र शेखर, एसपी इंद्रजीत माहथा, सीओ जितेंद्र मुंडा व बीडीओ लक्ष्मीनारायण किशोर ने अधिकारियों के साथ पुल निर्माण स्थल का मुआयना किया.
दस करोड़ से बनेगा पुल
उक्त पुल विशेष प्रमंडल के माध्यम से करीब दस करोड़ रुपये की लागत से बनाया जायेगा. विभाग के इइ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य नव निर्माण बिल्डर द्वारा कराया जा रहा है. काम बंद कराये जाने के बाद बिल्डर द्वारा सुरक्षा मांगी थी. इसकी जानकारी सरकार को दी गयी. जिला प्रशासन सुरक्षा देने पर सहमत है. जिला में खरकई नदी पर चार पुलों के निर्माण का फैसला लिया गया था. जिसमें आसंगी-ईटागढ़ के बीच का पुल भी शामिल है. इन पुलों की अनुशंसा स्थानीय विधायक ने भी की थी. आसंगी-ईटागढ़ पुल का काम भी कई माह से संवेदक ने बंद कर रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement