– जेल प्रशासन की ओर से किये गये थे खास इंतजाम संवाददाता, जमशेदपुरघाघीडीह सेंट्रल जेल में बंदियों ने उत्साह के साथ ईद मनायी. यहां 120 बंदियों ने नमाज अदा कर खास पकवान का लुत्फ उठाया. बंदियों के नजाम अदा करने के लिए जेल प्रशासन ने खास इंतजाम किया था. वहीं रस्म अदा करने के लिए बाहर से इमाम को बुलाया गया था. सभी बंदियों ने एक-दूसरे को गले लगा ईद की बधाई दी. ईद को देखते हुए जेल प्रबंधन की ओर से सभी बंदियों को स्पेशल डाइट दी गयी. बंदियों ने सेवइयां और अन्य पकवान तैयार किये थे. बंदियों के परिजन सुबह से ही जेल के बाहर जुटने लगे थे. मुलाकात का समय शुरू होने पर परिजन अपनों से मिले और ईद की मुबारकबाद दी. नमाज के बाद गेट पर भीड़ ज्यादा थी. ईद को देखते हुए जेल प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये थे. बंदियों ने ईद पर घर की सेवाइयों का स्वाद लिया. सहायक जेलर अंजय श्रीवास्तव ने बताया कि रमजान में 120 बंदियों रोजा रखा. इसमें चार महिलाएं भी शामिल हैं. वर्जन सभी बंदी पूरे उत्साह व उमंग से हर पर्व मनाते हैं. जेल में भाइचारे का माहौल पैदा करने में हम सफल रहे हैं. – अंजय कुमार श्रीवास्तव, सहायक जेलर, घाघीडीह जेल
BREAKING NEWS
Advertisement
जेल में बंदियों ने मनायी ईद, पकवान का उठाया लुत्फ फोटो जमशेदपुर में है
– जेल प्रशासन की ओर से किये गये थे खास इंतजाम संवाददाता, जमशेदपुरघाघीडीह सेंट्रल जेल में बंदियों ने उत्साह के साथ ईद मनायी. यहां 120 बंदियों ने नमाज अदा कर खास पकवान का लुत्फ उठाया. बंदियों के नजाम अदा करने के लिए जेल प्रशासन ने खास इंतजाम किया था. वहीं रस्म अदा करने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement