23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिष्टुपुर में पांच दिवसीय योग शिविर आरंभ

(फोटो आयी होगी)खालसा क्लब में हो रहा है आयोजन200 से अधिक लोग ले रहे हैं प्रशिक्षण21 जुलाई तक चलेगा योग शिविर लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित खालसा क्लब में शुक्रवार को भारत स्वाभिमान की ओर से योग शिविर आरंभ हुआ. पतंजलि योग सेवा समिति एवं जी टाउन महिला योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो […]

(फोटो आयी होगी)खालसा क्लब में हो रहा है आयोजन200 से अधिक लोग ले रहे हैं प्रशिक्षण21 जुलाई तक चलेगा योग शिविर लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित खालसा क्लब में शुक्रवार को भारत स्वाभिमान की ओर से योग शिविर आरंभ हुआ. पतंजलि योग सेवा समिति एवं जी टाउन महिला योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे उक्त शिविर का उद्घाटन प्रात: 6:00 बजे समिति के आजीवन सदस्य कृष्ण कुमार खेतान ने दीप प्रज्वलित कर किया. उनके साथ समिति के जिला प्रभारी अमित कुमार, जी टाउन महिला योग समिति की अध्यक्ष परमिंदर कौर, सचिव रूपींदर कौर, दलजीत सिंह, समिति के लीगल सेल के सतीश चंद्र सिंह आदि भी उपस्थित थे. शिविर के प्रथम दिन आज प्रतिभागियों को योगासन एवं प्राणायाम की विधि बतायी गयी एवं उससे होने वाले लाभों की जानकारी दी गयी. सिर्फ पुरुषों के लिए आयोजित प्रात: कालीन सत्र में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी राजेश भाई ने लोगों को योगाभ्यास एवं प्राणायाम से संबंधित जानकारियां दीं, जबकि संधया 4:30 बजे से आरंभ महिलाओं के लिए सत्र में ललिता जी ने उन्हें उक्त जानकारी दी. 21 जुलाई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में रंजीत कुमार, दीपक कुमार, आशीष आदि का सहयोग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें