10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेम्को यूनियन : चुनाव करवाने के लिए राकेश्वर अधिकृत

जेम्को यूनियन की कमेटी मीटिंगनये ग्रेड वालों का जल्द होगा वेज रिवीजननये क्वार्टर बनेंगे, पुराने की होगी मरम्मतसंवाददाता, जमशेदपुरजेम्को यूनियन का चुनाव करवाने के लिए कार्यकारिणी ने अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय को अधिकृत किया है. यूनियन की कमेटी मीटिंग में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी, जिसके बाद चुनाव पर यह निर्णय लिया गया. ज्ञात हो […]

जेम्को यूनियन की कमेटी मीटिंगनये ग्रेड वालों का जल्द होगा वेज रिवीजननये क्वार्टर बनेंगे, पुराने की होगी मरम्मतसंवाददाता, जमशेदपुरजेम्को यूनियन का चुनाव करवाने के लिए कार्यकारिणी ने अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय को अधिकृत किया है. यूनियन की कमेटी मीटिंग में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी, जिसके बाद चुनाव पर यह निर्णय लिया गया. ज्ञात हो कि जेम्को यूनियन की वर्तमान कमेटी का कार्यकाल चार अगस्त 2015 को समाप्त होगा. यूनियन की कमेटी मीटिंग में सभी ने जेम्को डिवीजन के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जेम्को में पिछले 15 वर्ष से कोई निवेश नहीं हुआ है. इस दौरान प्रशिक्षुओं की स्टाइपेंड राशि बढ़वाये जाने का मुद्दा भी उठाया गया. अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि यह सत्य है कि जेम्को कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है पर किसी भी उद्योग में उतार-चढ़ाव चलता रहता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही न्यू ग्रेड वाले कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन पर समझौता होगा. कर्मचारियों के लिए नये क्वार्टर बनाये जायेंगे व पुराने क्वार्टर की मरम्मत की जायेगी. कमेटी मीटिंग में अमित सरकार, लखन मुर्मू, महात्मा सिंह, मंजीत सिंह, अमर महतो, अजय शर्मा, रविंद्र सिंह, अशोक सिंह, गुरमुख सिंह, अशोक सिंगारी, मनोज सिंह व समीर महतो शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें