29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलिंडर लीक होने से लगी आग, ढाई लाख का नुकसान (फोटो है)

बिष्टुपुर सीएच एरिया में हुई घटना, टाटा स्टील के दमकल ने बुझायी आगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर सीएच एरिया केडी फ्लैट स्थित बंगला नंबर 117 के आउट हाउस में गुरुवार दोपहर बारह बजे गैस सिलिंडर लीक होने के कारण आग लग गयी. घटना में करीबन ढाई लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पाकर मौके […]

बिष्टुपुर सीएच एरिया में हुई घटना, टाटा स्टील के दमकल ने बुझायी आगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर सीएच एरिया केडी फ्लैट स्थित बंगला नंबर 117 के आउट हाउस में गुरुवार दोपहर बारह बजे गैस सिलिंडर लीक होने के कारण आग लग गयी. घटना में करीबन ढाई लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची टाटा स्टील की दमकल गाडि़यों ने आग पर काबू पाया. घटना के बारे में जेएस महानंदा ने बताया कि वह टाटा स्टील में ट्रैवेल्स के जरिये टैक्सी चलाते हैं. उनके किचन में एक भरा सिलिंडर रखा हुआ था और एक अन्य सिलिंडर चूल्हा में लगा था. गुरुवार दोपहर परिवार के लोग कोयले वाले चूल्हे पर खाना पकाने के लिए कुकर रखकर बाहर बैठकर पड़ोसी से बातचीत कर रहे थे. इस बीच भरा गैस सिलिंडर लीक करने लगा और आग लग गयी. जबतक वह कुछ समझ पाते, आग कमरे तक जा पहुंची. भगदड़ मच गयी. लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाना शुरू किया, इसके बाद सूचना पर दमकल गाडि़यां पहुंची और कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, जानकारी के बाद बिष्टुपुर पुलिस भी पहुंची. पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना गैस कंपनी को भी दी गयी थी, लेकिन कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा. हो सकता था बड़ा हादसाकिचन में गैस सिलिंडर लीक होने से आग लगी. वहां दो-दो सिलिंडर थे, यदि एक भी सिलिंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने दोनों गैस सिलिंडर को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर एक सिलिंडर से हो रहे गैस रिसाव को बंद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें