25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 लोगों को अनुकंपा पर मिली नौकरी

जिला अनुकंपा समिति की बैठक में अनुकंपा पर नौकरी के लिए आये 42 मामले देवघर विद्यापीठ के सर्टिफिकेट के कारण दो को नहीं मिली नौकरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक में 12 लोगों को अनुकंपा पर नौकरी देने का निर्णय लिया गया. दो लोगों […]

जिला अनुकंपा समिति की बैठक में अनुकंपा पर नौकरी के लिए आये 42 मामले देवघर विद्यापीठ के सर्टिफिकेट के कारण दो को नहीं मिली नौकरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक में 12 लोगों को अनुकंपा पर नौकरी देने का निर्णय लिया गया. दो लोगों के मैट्रिक का सर्टिफिकेट देवघर विद्यापीठ का होने के कारण आवेदन खारिज कर दिया गया. सरकार द्वारा देवघर विद्यापीठ की मान्यता समाप्त की जा चुकी है, इसी कारण दोनों का आवेदन खारिज कर दिया गया. हालांकि, दोनों आवेदकों के पास मौका है कि शेष बचे समय में दूसरे स्थान से मैट्रिक पास कर प्रमाण पत्र के साथ आवेदन दे सकते हैं.समिति की बैठक में डीडीसी विनोद कुमार, एडीसी सुनील कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, स्थापना उप समाहर्ता डीके तिवारी, जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा, टीटीएस के प्राचार्य कन्हैया उपाध्याय समेत अन्य लोग मौजूद थे. समिति के समक्ष अनुकंपा पर नौकरी के लिए 42 आवेदन आये थे. तृतीय वर्ग में सात और चतुर्थ वर्ग में पांच लोगों को अनुकंपा पर नौकरी देने का निर्णय लिया गया. प्रमाण पत्र के कारण दो लोगों का आवेदन खारिज कर दिया गया. शेष 28 लोगों को नौकरी पर तीन माह बाद होने वाली जिला अनुकंपा समिति की अगली बैठक में निर्णय लिया जायेगा. 28 लोगों में से तृतीय श्रेणी के कई ऐसे हैं जिन्होंने तय समय में कंप्यूटर टाइपिंग पास नहीं की. उन्हें कंप्यूटर टाइपिंग पास करने का समय दिया गया. चतुर्थ वर्ग में कई आवेदकों के कागजात पूर्ण नहीं पाये गये. पूर्ण कागजात जमा करने पर उनके आवेदन पर अगली बैठक में विचार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें