डार्यवर्सन में ट्रक पलटा, यातायात बाधित
सोनुवा-चक्रधरपुर सड़क मंे बने डायवर्सन मंंे पानी भर जाने के कारण हुआ हादसाफोटो फाईल संख्या 11सोनुवा1 में सोनुवा-चक्रधरपुर सड़क मंे बने बने डायवर्सन मंे पलटा ट्रकप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा – चक्रधरपुर सड़क मार्ग में निश्चिंतपुर समीप बने डायवर्सन में शनिवार सुबह एक दस चक्का ट्रक पलट गया़ जिससें सुबह ग्यारह बजे तक चार घंटे यातायात बाधित रहा. […]
सोनुवा-चक्रधरपुर सड़क मंे बने डायवर्सन मंंे पानी भर जाने के कारण हुआ हादसाफोटो फाईल संख्या 11सोनुवा1 में सोनुवा-चक्रधरपुर सड़क मंे बने बने डायवर्सन मंे पलटा ट्रकप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा – चक्रधरपुर सड़क मार्ग में निश्चिंतपुर समीप बने डायवर्सन में शनिवार सुबह एक दस चक्का ट्रक पलट गया़ जिससें सुबह ग्यारह बजे तक चार घंटे यातायात बाधित रहा. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शुक्रवार को ही सड़क में बने दर्जनों डायवर्सन में पानी भर गया था़ डायवर्सन मंें पलटा ट्रक संख्या जेएच05एबी 6566 में चावल लदा था़ यह ट्रक जमशेदपुर स्थित सरकारी गोदाम से जन वितरण प्रणाली के चावल लेकर गोईलकेरा प्रखंड कार्यालय परिसर मेें स्थित गोदाम जा रहा था़ डायवर्सन घटिया स्तर के बनाये जाने के कारण सड़क में बने कई डायवर्सन में पानी भर गया है़ जिससें पिछले दो दिनों से लोगों को आवागमन करने मंे परेशानी हो रही है़ बूथों में विशेष शिविर आजप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा के सभी बूथों में मतदाता पुनरीक्षण पुनरीक्षण कार्य के तहत रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा़ उक्त जानकारी बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने दी़ उन्होेंने सभी बीएलओ को बूथों में रह फॉर्म 6, 7 व 8 भरने का निर्देश दिया है़
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










