25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्द फोटो है दुबे जी 16

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया के नेतृत्व में गुरुवार को उपश्रमायुक्त एसएस पाठक से मिला. इस दौरान मांग की गयी कि दुकान व प्रतिष्ठान का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो. इस पर उपश्रमायुक्त ने कहा कि सभी उद्योग, व्यवसायी, नागरिक अपने दुकान, प्रतिष्ठान का निबंधन के लिए विभाग […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया के नेतृत्व में गुरुवार को उपश्रमायुक्त एसएस पाठक से मिला. इस दौरान मांग की गयी कि दुकान व प्रतिष्ठान का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो. इस पर उपश्रमायुक्त ने कहा कि सभी उद्योग, व्यवसायी, नागरिक अपने दुकान, प्रतिष्ठान का निबंधन के लिए विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद लाइसेंस का रजिस्टे्रशन विभाग की ओर से ऑनलाइन किया जायेगा. यह निर्णय लिया गया है. चेंबर ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर उन्हंे बधाई दी. इस दौरान निर्णय हुआ कि 16 जुलाई को श्रम आंकड़ों के प्रेषण व गुणवत्ता में सुधार के लिए चेंबर भवन में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा. इसमें मुख्य वक्ता श्रम व रोजगार मंत्रालय के सहायक निदेशक, उपश्रमायुक्त और उनकी पूरी टीम उपस्थित रहेंगी. कार्यक्रम में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा कमिंस, टेल्कॉन, टाटा पावर, लाफार्ज इंडिया, जेम्को लिमिटेड, इंडियन वायर प्रोड्क्ट्स, टिनप्लेट इंडिया लिमिटेड, टिमकेन इंडिया लिमिटेड, टाटा ब्लूस्कोप, टीएसपीडीएल, टीआरएफ, लिंडे इंडिया लिमिटेड, उषा मार्टिन, टाटा ग्रोथ शॉप, टायो लिमिटेड, एसिया, आयडा, रिलायंस फ्रेश, आइलेक्स सहित अन्य छोटे-बड़े प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि शामिल होंगे. प्रतिनिधिमंडल में अशोक भालोटिया, विजय आनंद मूनका, भरत वसानी, मानद महासचिव श्रवण कुमार काबरा, सचिव सुधीर कुमार सिंह, अशोक बियानी, महेश सोंथालिया, बिनोद शर्मा, नीरज मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें