जमशेदपुर: टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को में बोनस अगले सप्ताह होने जा रहा है. इस समझौता को लेकर कर्मचारियों की निगाहें टिकी हुई हैं. पिछले साल यहां 16.65 फीसदी बोनस की राशि कर्मचारियों को दे दी गयी थी. हालांकि, पिछले साल ही बोनस की राशि को लेकर फामरूला तैयार कर लिया गया था. इसी फामरूला पर इस बार बोनस मिलने वाला है.
समझौता बेहतर होने की उम्मीद : अध्यक्ष
समझौता करने को लेकर वार्ता चल रही है. बेहतर समझौता करने का प्रयास होगा. पहले से ही बेहतर फामरूला हम लोगों ने तैयार किया है. इसको लेकर बातचीत की जा रही है. संभावना है कि अगले सप्ताह तक बोनस समझौता कर लिया जायेगा.
रघुनाथ पांडेय, अध्यक्ष, जुस्को श्रमिक यूनियन
समझौता से ज्यादा दिलाये अध्यक्ष : वाइपी सिंह
टाटा स्टील में समझौता से ज्यादा यूनियन ने दिलाया है. लिहाजा, जुस्को में भी समझौता से ज्यादा राशि दिलाया जाना चाहिए इसको लेकर मैनेजमेंट पर दबाव बनाकर काम करना चाहिए.सिर्फ हां में हां मिलाने से मजदूरों का नुकसान ही होगा
-वाइपी सिंह, नेता विपक्ष