– जांच टीम गठित, छात्र के परिजन को की गयी खबरसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र कुणाल शंकर पर लैब कर्मचारी सुरेश प्रसाद से मारपीट का आरोप लगा है. घटना सोमवार की शाम साढ़े चार बजे की है. घटना से आक्रोशित झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मंगलवार सुबह कॉलेज में काम-काज बाधित रखा. वहीं आरोपी छात्र पर कार्रवाई की मांग की. जानकारी के अनुसार दोनों के बीच तीन दिनों से किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो रही थी. छात्रों ने बताया गया कि एक-दूसरे को गाली देने को लेकर घटना घटी. मंगलवार को सभी कर्मचारियों ने प्रिंसिपल डॉ एएन मिश्रा ने मुलाकात की और आरोपी छात्र पर कार्रवाई की मांग की. कर्मचारियों ने कहा कि आरोपी को हॉस्टल से हटाया जाये. छात्र के क्लास करने पर रोक लगायी जाये. वहीं छात्र के परिजन को बुला कर इसकी जानकारी दी जाये. इस मामले में प्रिंसिपल डॉ एएन मिश्रा ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. प्रिंसिपल डॉ एएन मिश्रा ने कहा कि छात्र के परिजन को खबर कर दी गयी है, उन्हें बुलाया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर दोषी पर कार्रवाई होगी. इधर, इस मामले में आरोपी छात्र से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया.
Advertisement
मेडिकल स्टूडेंट ने लैब कर्मचारी से की मारपीट, प्रदर्शन फोटो मनमोहन 10, 11
– जांच टीम गठित, छात्र के परिजन को की गयी खबरसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र कुणाल शंकर पर लैब कर्मचारी सुरेश प्रसाद से मारपीट का आरोप लगा है. घटना सोमवार की शाम साढ़े चार बजे की है. घटना से आक्रोशित झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement