जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पूजा अवकाश की अवधि में परिवर्तन किये जाने से कॉलेजों की परेशानी बढ़ गयी है. 22 जनवरी को विश्वविद्यालय द्वारा जारी छुट्टी के कैलेंडर में तीन अक्तूबर से नौ नवंबर तक पूजा अवकाश दिये जाने का उल्लेख था. गत एक अक्तूबर को कॉलेजों ने कैलेंडर के अनुसार पूजा अवकाश की घोषणा कर दी. उसके बाद एक अक्तूबर की देर शाम छुट्टी में संशोधन करते हुए अवधि घटा दी गयी.
बुधवार, दो अक्तूबर को गांधी जयंती की छुट्टी होने के कारण कॉलेजों को संशोधित अवकाश संबंधी अधिसूचना नहीं मिल सकी है. इस कारण कॉलेजों की परेशानी बढ़ गयी है. छुट्टी में संशोधन के साथ नौ अक्तूबर तक कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है. इससे कॉलेज परेशान हैं. कुछ प्राचार्यो ने बताया कि छुट्टी की तिथि पहले से तय होने की वजह के कई शिक्षक अन्यत्र जा चुके हैं. अत: अब उन्हें बुलाना मुश्किल होगा. हालांकि तीन से नौ अक्तूबर तक कार्यालय खुले हैं.
10 से छुट्टी की अधिसूचना: विश्वविद्यालय की ओर से एक अक्तूबर को पूजा अवकाश संबंधी नयी अधिसूचना जारी की गयी है. इसमें तीन अक्तूबर से छुट्टी की घोषणा को रद्द करते हुए 10 अक्तूबर से 09 नवंबर पूजा अवकाश की घोषणा की गयी है. इसमें दुर्गा पूजा, ईद-उल-जोहा, धनतेरस, दीपावली, सोहराय, दवात पूजा, भैया दूज व छठ की छुट्टियां शामिल हैं. यह स्पष्ट किया गया है कि शैक्षणिक (शिक्षक-विद्यार्थी) विभाग के लिए 10 अक्तूबर से 09 नवंबर तक उक्त सभी पर्व-त्योहार की छुट्टी होगी. वहीं गैर शैक्षणिक विभाग (शिक्षकेतर कर्मचारी) के लिए 10 से 16 अक्तूबर तक दुर्गा पूजा व ईद-उल-जोहा और 01 से 09 नवंबर तक धनतेरस, दीपावली, सोहराय, दवात पूजा, भैया दूज व छठ की छुट्टियां होंगी.