अब तक की सूचना के अनुसार, नेहा को झारखंड में सबसे बेहतर रैंक हासिल हुआ है. जमशेदपुर की ही नेहा कुमारी दुबे को 26 वां रैंक मिला है. झारखंड में नेहा दुबे दूसरे स्थान पर रही. देवघर के अनुनय झा को 57 वां रैंक मिला है. साहेबगंज के ऋतु राज को 69 वां रैंक मिला है. रांची के रहनेवाले शांतनु शर्मा ने 89 रैंक लाया है. शांतनु को दूसरे प्रयास में सफलता मिली है. उसने पिलानी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. शांतनु ने मेदिनीनगर से भी पढ़ाई की है. बोकारो के आदित्य को 99 वां रैंक मिला है. आदित्य इनकम टैक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं.
Advertisement
शहर की नेहा को 22वां रैंक
जमशेदपुर: यूपीएससी की परीक्षा में झारखंड के विद्यार्थियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया. अब तक मिली सूचना के अनुसार, राज्य के 19 से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता पायी है. इनमें छह विद्यार्थियों ने 100 के अंदर रैंक हासिल किया है. जमशेदपुर की नेहा ने अखिल भारतीय स्तर पर 22 वां रैंक हासिल किया है. अब […]
जमशेदपुर: यूपीएससी की परीक्षा में झारखंड के विद्यार्थियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया. अब तक मिली सूचना के अनुसार, राज्य के 19 से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता पायी है. इनमें छह विद्यार्थियों ने 100 के अंदर रैंक हासिल किया है. जमशेदपुर की नेहा ने अखिल भारतीय स्तर पर 22 वां रैंक हासिल किया है.
जमशेदपुर के अनुराग सिंह को 551 वां रैंक हासिल हुआ है. उन्हें 2013 की यूपीएससी की परीक्षा में भी सफलता हासिल हुई थी. इस परीक्षा के अनुराग को रिजर्व लिस्ट में पूरे देश में पांचवां स्थान हासिल हुआ था. अनुराग ने दसवीं तक की पढ़ाई जमशेदपुर के विद्या भारती चिन्मया विद्यालय से की. इसके बाद उन्होंने करीम सिटी कॉलेज से इंटर और रांची कॉलेज, रांची से स्नातक की परीक्षा पास की. अनुराग ने दिल्ली से यूपीएससी की परीक्षा तैयारी की और यह सफलता हासिल की. अनुराग के पिता राघेश्याम सिंह हवलदार हैं जबकि मां गृहिणी हैं .भाई अनुपम रियल इस्टेट में काम करते हैं. रांची के सृजन शांडिल्य को 106 वां रैंक मिला है. न्यू मोरहाबादी निवासी सृजन ने बिट्स पिलानी से शेष पेज 19 पर बीटेक की डिग्री हासिल की है. यहीं से इकोनॉमिक्स में मास्टर की डिग्री भी हासिल की है. सृजन के पिता सतीश चौधरी पीडब्ल्यूडी विभाग में एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. मां रंजना बाल संरक्षण आयोग से जुड़ी हैं. सृजन का पैतृक आवास साहेबगंज में है.
मेदिनीनगर के प्रियांशु पांडेय को 234 और धनबाद की अमृता सिन्हा को 238 वां रैंक मिला है. बोकारो के अजीत को 266 वां रैंक मिला है. अजीत मिनिस्टरी ऑफ कॉमर्स व इंडस्ट्रीज में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. रांची के विनय प्रियेश लकड़ा को 528 वां स्थान प्राप्त हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement