फोटो3 सोनुवा 2 – सोनुवा में पत्रकारों के साथ बात करते संघ के पदाधिकारी व सदस्य.- पुलिसिया कारवाई पर जताया अंसतोष- एसटी-एससी आयोग में दर्ज करेंगे मुकदमाप्रतिनिधि, सोनुवापिछले वर्ष 2014 के सितंबर माह में सोनुवा-गोइलकेरा मुख्य मार्ग पर एक सड़क हादसे में घायल राजा मुखी से मिलने महादलित अनुसूचित जाति संघ का एक प्रतिनिधि मंडल सोनुवा हरिजन बस्ती पहुंचा़ जहां प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने टीएमएच से इलाज कराने के नौ माह बाद घर पहुंचे राजा मुखी व परिजनों से मुलाकात कर हाल जाना़ संघ के सदस्यों ने इस घटना में हुई पुलिसिया कार्रवाई पर असंतोष जाहिर करते हुए मामले की शिकायत एसटी-एससी आयोग से करने की बातें कही़ जिसकी जानकारी उन्होंने राजा के आवास पर पत्रकार वार्ता में दी. सदस्यों ने कहा कि इस सड़क दुर्घटना में एक दलित युवक को काफी प्रताडि़त किया गया़ क्योंकि गरीब परिवार होने के साथ-साथ वह घर का कमाने वाला एक मात्र युवक था़ उन्होंने राजा को इंसाफ व मुआवजा दिलाने के लिए दलित समुदाय को एकजुट कर आंदोलन करने की धमकी दी है़ इस दौरान अखिल भारतीय मूल निवासी महादलित अनुसूचित जाति संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के सचिव लाल मुखी, अध्यक्ष महावीर मुखी, संगठन सचिव सोनू बेहरा, सह सचिव रंजन करूवा, सह संगठन सचिव पंचु मुखी, पवन मुखी, गुड्डा मुखी, आनंद मुखी समेत काफी संख्या में संघ के सचिव उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
दुर्घटना में घायल राजा से मिला महादलित संघ
फोटो3 सोनुवा 2 – सोनुवा में पत्रकारों के साथ बात करते संघ के पदाधिकारी व सदस्य.- पुलिसिया कारवाई पर जताया अंसतोष- एसटी-एससी आयोग में दर्ज करेंगे मुकदमाप्रतिनिधि, सोनुवापिछले वर्ष 2014 के सितंबर माह में सोनुवा-गोइलकेरा मुख्य मार्ग पर एक सड़क हादसे में घायल राजा मुखी से मिलने महादलित अनुसूचित जाति संघ का एक प्रतिनिधि मंडल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement