लाइफ रिपोर्ट @ जमशेदपुर जेइइ मेन-2015 की परीक्षा में में साकची स्थित आकाश इंस्टीट्यूट के छात्रों ने प्रतिभा का परचम लहराया. छात्रों ने एनआइटी में दाखिले का रास्ता साफ कर लिया है. संस्थान में दो वर्षीय पाठ्यक्रम के छात्र उत्कर्ष त्यागी ने जेइइ मेन में 173वां रैंक (एआइआर) हासिल कर संस्थान व शहर को गौरवान्वित किया है. वहीं साहिल वर्मा ने 2701वां, आयुष कुमार ने 3486वां, अविनाश कुमार ने 4486वां, अतुल ने 4415 और सत्यम भारद्वाज ने 4652वां रैंक हासिल कर देश भर में 5000 के अंदर रैंक हासिल किया है. इनके अलावा 10 हजार के अंदर संस्थान के 19 छात्र-छात्राओं ने जगह बनायी है. संस्थान के निदेशक राजेश प्रसाद ने बताया कि कैटेगरी में संस्थान के छात्र गुलाम अहमद राजा ने 712वां और नारायण प्रसाद ने 740वां रैंक पाया है. राजेश कुमार ने कहा कि संस्थान की एकेडमिक टीम, जो अध्ययन सामग्री तैयार करती है, बेहतरीन है. सफल छात्र-छात्राएंउत्कर्ष त्यागी, गुलाम अहमद राजा, रामनारायण प्रसाद, अंकित कुमार पासवान, साहिल वर्मा, सिमरन, आयुष कुमार, स्निग्धा कुमारी माझी, अविनाश कुमार, अतुल, नम्रता, सत्यम भारद्वाज, रणदीप कुमार, अभिषेक कुमार, राज शर्मा, रोहन राज, मनीष चौधरी, कुणाल कुमार, ऐश्वर्या वर्णवाल, इंद्राणी डे, दिव्यांश जमुआर, शुभम कुमार, कौशल किशोर, शुभम रंजन, प्रेम सागर हांसदा एवं अन्य.
Advertisement
आकाश के 54 छात्र जेइइ मेन में सफल (फोटो : 2 आकाश-1 व 2)
लाइफ रिपोर्ट @ जमशेदपुर जेइइ मेन-2015 की परीक्षा में में साकची स्थित आकाश इंस्टीट्यूट के छात्रों ने प्रतिभा का परचम लहराया. छात्रों ने एनआइटी में दाखिले का रास्ता साफ कर लिया है. संस्थान में दो वर्षीय पाठ्यक्रम के छात्र उत्कर्ष त्यागी ने जेइइ मेन में 173वां रैंक (एआइआर) हासिल कर संस्थान व शहर को गौरवान्वित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement