फोटो1 सोनुवा 3 – सोनुवा अस्पताल मेें इलाजरत घायल रवि मुंडा.1 सोनुवा 4 – सोनुवा थाना के बाहर घटना की जानकारी देती रवि की पत्नी.- सोनुवा थाना के बैधमारा गांव की घटनाप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा थाना अंतर्गत बैधमारा गांव में आपसी विवाद में जीजा-साले में मारपीट हो गयी, जिससे धनबाद निवासी 34 वर्षीय रवि मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गये. पति को घायल अवस्था में देख रवि की पत्नी दुर्गपति मुंडा थाना पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी़ इसके बाद थाना प्रभारी बृजलाल राम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर लहूलुहान घायल अवस्था में रवि मुंडा को सोनुवा अस्पताल लाया गया़ घायल रवि ने पुलिस को बताया कि वह धनबाद के रहने वाला है, लेकिन वह टाटा के बिरसानगर मंे रह कर काम करता था़ वह पत्नी को लेने बुधवार सुबह अपने ससुराल सोनुवा के बैधमारा आया था, जहां पर शाम करीब पांच बजे दामाद रूपेश मुंडा व शंकर मुंडा ने ससुराल में आ कर अचानक मारपीट शुरू कर दी़ इस दौरान रूपेश मुंडा ने एक हंसुआ से गरदन पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया़ घटना के बाद रूपेश फरार बताया जा रहा है़ पुलिस ने बताया कि मारपीट का कारणों का पता लगाया जा रहा है़
BREAKING NEWS
Advertisement
सोनुवा : आपसी विवाद में मारपीट कर साले का माथा फोड़ा, मामला दर्ज
फोटो1 सोनुवा 3 – सोनुवा अस्पताल मेें इलाजरत घायल रवि मुंडा.1 सोनुवा 4 – सोनुवा थाना के बाहर घटना की जानकारी देती रवि की पत्नी.- सोनुवा थाना के बैधमारा गांव की घटनाप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा थाना अंतर्गत बैधमारा गांव में आपसी विवाद में जीजा-साले में मारपीट हो गयी, जिससे धनबाद निवासी 34 वर्षीय रवि मुंडा गंभीर रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement