बसों की संख्या (एक नजर में) लंबी दूरी की बसें: 102स्थानीय बड़ी बसें : 26 स्थानीय छोटी बसें : 52 ———————संवाददाता, जमशेदपुर मानगो बस स्टैंड में बसों से पार्किंग शुल्क वसूलने के अधिकार का अवधि विस्तार दूसरी बार तारकेश्वर तिवारी उर्फ गोल्डी तिवारी को मिला है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि नया टेंडर होने तक पुराने ठेकेदार (गोल्डी तिवारी) पार्किंग शुल्क लेंगे. मार्च 2015 में मानगो बस स्टैंड की बंदोबस्ती की तय तिथि समाप्त होने पर तीन माह के लिए (30 जून) गोल्डी तिवारी को अवधि विस्तार मिला था. पूर्व की तरह गोल्डी तिवारी को इसके लिए (एक वर्ष) 78 लाख रुपये जमा करना होगा. बस स्टैंड की बंदोबस्ती नहीं होने से सरकार को राजस्व का नुकसान होता. इसे देखते हुए गोल्डी तिवारी को अवधि विस्तार दिया गया. वर्जन नया टेंडर होने तक पुराने ठेकेदार ही पार्किंग शुल्क वसूलेंगे. नये सिरे से टेंडर करने पर जल्द निर्णय लिया जायेगा. – दीपक सहाय, विशेष पदाधिकारी, जेएनएसी इस सप्ताह निकलेगा बस स्टैंड के 12 दुकानों का टेंडर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति मानगो बस स्टैंड परिसर स्थित 12 दुकानों को नये सिरे से आवंटित करने के लिए जुलाई के पहले सप्ताह में निविदा निकालेगी. 15 दिन पूर्व जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने होटल, दुकान का किराया भुगतान नहीं करने पर 12 दुकानों को कब्जा मुक्त करा अपने कब्जे में ले लिया था.
Advertisement
नया टेंडर होने तक गोल्डी को मिला अवधि विस्तार
बसों की संख्या (एक नजर में) लंबी दूरी की बसें: 102स्थानीय बड़ी बसें : 26 स्थानीय छोटी बसें : 52 ———————संवाददाता, जमशेदपुर मानगो बस स्टैंड में बसों से पार्किंग शुल्क वसूलने के अधिकार का अवधि विस्तार दूसरी बार तारकेश्वर तिवारी उर्फ गोल्डी तिवारी को मिला है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement