31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को खरीफ फसल की दी गयी जानकारी ( फोटो ऋषि तिवारी की 7, 8)

खासमहल में खरीफ फसल पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजनसंवाददाता, जमशेदपुरखासमहल स्थित संयुक्त कृषि कार्यालय में सोमवार को खरीफ फसल पर जिला स्तरीय कार्यशाला हुई. जिला कृषि कार्यालय की ओर से आयोजित कार्यशाला में वर्ष 2015-16 के लिए खरीफ फसल की कार्य योजना व लक्ष्य के बारे में बताया गया.जिला भू-संरक्षण पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने […]

खासमहल में खरीफ फसल पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजनसंवाददाता, जमशेदपुरखासमहल स्थित संयुक्त कृषि कार्यालय में सोमवार को खरीफ फसल पर जिला स्तरीय कार्यशाला हुई. जिला कृषि कार्यालय की ओर से आयोजित कार्यशाला में वर्ष 2015-16 के लिए खरीफ फसल की कार्य योजना व लक्ष्य के बारे में बताया गया.जिला भू-संरक्षण पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने कार्य योजना को धरातल पर उतारने के लिए जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारियों को कई जानकारियां दीं. कार्यशाला में खरीफ फसल की कार्य योजना तैयार करते हुए धान, मक्का, तिलहन सहित अन्य कई फसलों के उत्पादन का लक्ष्य तैयार किया गया. साथ ही मिट्टी की जांच, परती भूमि पर खेती, केसीसी, तकनीकी सत्र में श्री विधि से खेती, अरहर की खेती सहित राइजोरियम कल्चर के बारे में चर्चा की गयी.किसानों को प्रशिक्षण देने की जरूरत : सोनियाजिला परिषद अध्यक्ष सोनिया सामंत ने कहा कि किसानों को बेहतर कृषि कार्य के लिए प्रशिक्षण देने की जरूरत है. सरकार द्वारा किसानों के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. लेकिन योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है. विभाग को किसानों तक पहुंच को बढ़ाना चाहिए. उन्हें ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहैया कराने की जरूरत है. कार्यशाला में एलडीएम, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, वीएलडब्ल्यू, जनसेवक, बीटीएम, प्रगतिशील कृषक व अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें