Advertisement
जो झारखंड में जन्मा,पला-बढ़ा है, उसे अवसर मिलना चाहिए
जमशेदपुर : बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में झाविमो की न्याय यात्र को संबोधित करते हुए पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्होंने 1982 में बिहार के मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र द्वारा तय की गयी स्थानीय नीति को स्वीकार करते हुए लागू किया था, तो उन्हें गलत ठहराया गया. अगर गलती थी, तो उस समय […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में झाविमो की न्याय यात्र को संबोधित करते हुए पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्होंने 1982 में बिहार के मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र द्वारा तय की गयी स्थानीय नीति को स्वीकार करते हुए लागू किया था, तो उन्हें गलत ठहराया गया. अगर गलती थी, तो उस समय के बिहार के सीएम की गलती थी.
श्री मरांडी ने कहा कि अगर वह कुछ दिन और रहते तो स्थानीय नीति में थोड़ा संशोधन कर उसे लागू कर देते. श्री मरांडी ने कहा कि संविधान की अनुच्छेद 16 के अनुसार जो भी यहां जन्मा, पला-बढ़ा है, उसे रोजगार में अवसर मिलना चाहिए. रघुवर दास में हिम्मत है, तो इसके लिए कानून बनायें.
स्थानीय लोगों को रोजगार में अवसर नहीं मिल रहा है और पिछले दिनों हुई बहाली में दूसरे राज्य के लोगों की बहाली हुई. श्री मरांडी ने कहा कि रघुवर दास अमित शाह और कॉरपोरेट घरानों के दास बन कर काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार से फंड एवं सुविधा लाने के स्थान पर यहां से केंद्र को पैसा दे रहे हैं.
श्री मरांडी ने ट्रांसफर पोस्टिंग, सीएसआर, स्थानीय नीति, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, पतरातु थर्मल पावर एनटीपीसी को देने, खेलगांव कोल इंडिया को देने के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला. कार्यक्रम को केंद्रीय महासचिव सुनील साहु,केंद्रीय सचिव अभय सिंह, पूर्व विधायक अरविंद सिंह आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement