जमशेदपुर: टाटा स्टील, लाफाजर्, टीआरएफ व टाटा पिगमेंट में बोनस समझौता हो चुका है. लेकिन टाटा मोटर्स, टाटा कमिंस, टाटा हिताची, टीएसपीडीएल, टिनप्लेट, तार कंपनी, जेम्को, टिमकेन समेत अन्य कंपनियों में बोनस वार्ता जारी है.
वित्तीय वर्ष 2012-2013 में कंपनी के मुनाफे में कमी आयी है जिसके चलते यूनियन को बोनस वार्ता में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने को आधार बनाकर कम से कम पिछले वर्ष के बराबर बोनस करवाने के लिए यूनियन प्रबंधन से आग्रह कर रही है, पूजा नजदीक है इसलिए यूनियन पर कर्मचारियों का अतिरिक्त दबाव भी पड़ रहा है.
तार कंपनी-जेम्को में बोनस वार्ता आज
तार कंपनी और जेम्को कर्मचारियों के बोनस के लिए प्रबंधन और यूनियन के बीच सोमवार को वार्ता होगी. कर्मचारियों को पिछले वर्ष 20 प्रतिशत बोनस मिला था.
टिमकेन में बोनस समझौता कल तक
टिमकेन कर्मचारियों का बोनस समझौता दो-तीन दिनों के भीतर होने की उम्मीद है. प्रबंधन और यूनियन के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है. पिछले वर्ष कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस मिला था.