इसी दौरान ट्रक का चक्का उसके सिर पर चढ़ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. शव की स्थिति देख लोग आक्रोशित हो गये. लोगों के अनुसार चालक और खलासी ट्रक लेकर भागने लगे, लेकिन बस्ती के लोगों ने घेर कर पकड़ लिया. उसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी.
Advertisement
ट्रक की चपेट में आया युवक, मौत
जमशेदपुर: सीतारामडेरा थानांतर्गत भुइयांडीह श्मशान घाट के पास बिस्कुट लदे ट्रक की चपेट में आने से धानो मांझी (25) की मौत हो गयी. धानो कल्याण नगर के भंडारी बस्ती में रहता था. वह ठेका मजदूरी करता था. घटना शनिवार की सुबह पांच बजे की है. घटना के बाद आक्रोशित बस्तीवासियों ने ट्रक को घेर लिया […]
जमशेदपुर: सीतारामडेरा थानांतर्गत भुइयांडीह श्मशान घाट के पास बिस्कुट लदे ट्रक की चपेट में आने से धानो मांझी (25) की मौत हो गयी. धानो कल्याण नगर के भंडारी बस्ती में रहता था. वह ठेका मजदूरी करता था. घटना शनिवार की सुबह पांच बजे की है. घटना के बाद आक्रोशित बस्तीवासियों ने ट्रक को घेर लिया और चालक व खलासी को बंधक बना लिया.
इस दौरान कुछ लोगों ने दोनों की पिटाई भी की. इसी बीच सीतारामडेरा थाना पुलिस पहुंच गयी. सीतारामडेरा के एसआइ एमए खान ने लोगों को शांत कराया. वहीं चालक और खलासी को लेकर थाने पहुंचे. बाद में चालक अंकित पाल को जेल भेज दिया गया.
शौच के लिए जा रहा था धानो : जानकारी के अनुसार धानो अपने घर से शौच के लिए निकला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement