जमशेदपुर. झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड (जेएसइबी) के सभी उपभोक्ताओं को घर के बाहर विद्युत मीटर लगाना पड़ेगा, ताकि घर में प्रवेश किये बिना मीटर रीडिंग की जा सके. इस संबंध में झारखंड विद्युत वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने जमशेदपुर एरिया बोर्ड के जीएम सहित सभी विद्युत जीएम को आदेश जारी किया है.
इसके लिए दो माह का समय दिया गया है. हालांकि विद्युत मीटर शिफ्टिंग में आने वाला खर्च उपभोक्ताओं को ही वहन करना पड़ेगा. विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को अन्य सुविधाएं नि:शुल्क दी जायेंगी. इनमें खराब मीटर की जगह नये मीटर लगाने, शून्यीकरण करने, मीटर जांच आदि शामिल है. इसके लिए उपभोक्ता को विभाग में आवेदन देना होगा. इस आदेश से शहर के गैर टिस्को क्षेत्र में 1.25 लाख और सरायकेला (आदित्यपुर) में 75 हजार उपभोक्ताओं के बिजली मीटर घर के बाहर शिफ्ट किया जायेगा.
मीटर शिफ्टिंग क्यों : बिजली मीटर रीडिंग करने वाली प्राइवेट एजेंसी ने जेएसइबी को रिपोर्ट सौंपी है. इसमें कहा गया है कि उपभोक्ताओं के घर में बिजली मीटर होने के कारण वे रीडिंग नहीं कर पाते हैं. कई बार उपभोक्ता का घर बंद रहता है, तो कई बार उपभोक्ता सहयोग नहीं करते हैं. हालांकि बिजली विभाग ने इस दलील को खारिज किया है कि उपभोक्ता सहयोग नहीं करते हैं. मीटर घर के अंदर रहने से रीडिंग में व्यावहारिक दिक्कत को देखते हुए महानगर की तर्ज पर घर के बाहर बिजली मीटर लगाने का फैसला लिया गया.
‘‘बिजली मीटर घर के बाहर लगाने के संबंध में झारखंड विद्युत वितरण निगम से आवश्यक दिशा निर्देश मिला है. इसके लिए सभी उपभोक्ता को दो माह का समय दिया गया है.
-एपी सिंह, विद्युत जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड, जेएसइबी.
