वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजेइइ एडवांस में आदित्यपुर निवासी छात्र सुनीत कुमार सिंह को देश भर में 907वां रैंक मिला है. आदित्यपुर, ट्रांसपोर्ट कॉलोनी के निकटस्थ बाबा आश्रम निवासी सुनीत के पिता उपेंद्र नारायण व्यवसायी व मां किरण सिंह गृहिणी हैं. सुनीत ने बताया कि वह मैकेनिकल, मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में से ही किसी एक ब्रांच में एडमिशन लेना चाहते हैं. बी.टेक के बाद वह एम.टेक और फिर पीएचडी करना चाहते हैं. सुनीत ने बताया कि पढ़ाई कर देश में ही सेवा उनकी प्राथमिकता होगी. पैसा जरूरत है, लेकिन देश व अपने समाज के प्रति भी हमारा कुछ कर्तव्य बनता है. सुनीत ने बताया कि उन्होंने इसी वर्ष 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की है. राकेश पूर्ति को 444 वां रैंकजमशेदपुर : जेइइ एडवांस में न्यू सीतारामडेरा निवासी छात्र राकेश पूर्ति को एसटी कैटेगरी में देश भर में 444वां रैंक मिला है. साकची स्थित काशीडीह हाई स्कूल से इसी वर्ष पास आउट राकेश के पिता गणेश पूर्ति हजारीबाग में बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर व मां शारदा पूर्ति गृहिणी हैं. राकेश ने बताया कि वह आइआइटी खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. पढ़ाई पूरी कर देश में ही सेवा उनकी प्राथमिकता होगी. 89 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की है. राकेश ने बताया कि पिता से उन्हें हमेशा सपोर्ट मिलता है. यह उनके लिए प्रेरक है. उन्होंने अपनी सफलता के लिए माता-पिता व शिक्षक-शिक्षिकाओं को श्रेयस्कर बताया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सुनीत का लक्ष्य बी.टेक के बाद पीएचडी (फोटो : फोल्डर में)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजेइइ एडवांस में आदित्यपुर निवासी छात्र सुनीत कुमार सिंह को देश भर में 907वां रैंक मिला है. आदित्यपुर, ट्रांसपोर्ट कॉलोनी के निकटस्थ बाबा आश्रम निवासी सुनीत के पिता उपेंद्र नारायण व्यवसायी व मां किरण सिंह गृहिणी हैं. सुनीत ने बताया कि वह मैकेनिकल, मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में से ही किसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement