25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स में बोरवंकर ने किया दौरा

टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक एसबी बोरवंकर ने क्वालिटी को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठकहेडिंग: टीएमएल ड्राइव लाइन की क्वालिटी में सुधार संवाददाता, जमशेदपुरटाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक (क्वालिटी) एसबी बोरवंकर ने गुरुवार को कंपनी अधिकारियों के साथ बैठक की. टाटा मोटर्स में वाहनों की गुणवत्ता को लेकर आयी शिकायतों, एसेंबली लाइन में क्वालिटी […]

टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक एसबी बोरवंकर ने क्वालिटी को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठकहेडिंग: टीएमएल ड्राइव लाइन की क्वालिटी में सुधार संवाददाता, जमशेदपुरटाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक (क्वालिटी) एसबी बोरवंकर ने गुरुवार को कंपनी अधिकारियों के साथ बैठक की. टाटा मोटर्स में वाहनों की गुणवत्ता को लेकर आयी शिकायतों, एसेंबली लाइन में क्वालिटी को लेकर आने वाली परेशानी, प्र्रोडक्शन व क्वालिटी विभाग के बीच समन्वय जैसे गंभीर मसले पर पदाधिकारियों के साथ उन्होंने बात की. उन्होंने इंजन डिवीजन, फाइनल, टीएमएल ड्राइव लाइन, वर्ल्ड ट्रक में कार्य का भी निरीक्षण किया. श्री बोरवंकर के दौरे व बैठक मेंं उनके साथ टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल, जीएम सुमंत सिन्हा, एडमिनिस्ट्रेशन हेड रंजीत धर, राजीव रंजन समेत अन्य उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान एसबी बोरवंकर को टीएमएल ड्राइव लाइन में क्वालिटी में काफी सुधार दिखा. टाटा मोटर्स के क्वालिटी विभाग से कुछ माह पूर्व किरण नरेंद्र को स्थानांतरण करते हुए टीएमएल ड्राइव लाइन मंे क्वालिटी की जिम्मेदारी दी गयी थी. किरण नरेंद्र ने न सिर्फ वेंडर बल्कि कंपनी के भीतर भी क्वालिटी में कमी मिलने पर कार्रवाई करनी शुरू की. कंपनी में बीते दिनों क्वालिटी में खामी पाये जाने पर उन्होंने लाइन भी बंद करवा दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें