29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी-अधूरी सड़क से जा सकती है जान

गम्हरिया. कांड्रा-सरायकेला मुख्य मार्ग के बिकानी गांव से सटे गोपीनाथपुर से भादुआगोड़ा गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक करोड़ की लागत से बन रही साढ़े तीन किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य एक वर्ष से बंद है. सड़क पर बोल्डर बिछाकर छोड़ दिया गया, जिसके कारण आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार […]

गम्हरिया. कांड्रा-सरायकेला मुख्य मार्ग के बिकानी गांव से सटे गोपीनाथपुर से भादुआगोड़ा गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक करोड़ की लागत से बन रही साढ़े तीन किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य एक वर्ष से बंद है. सड़क पर बोल्डर बिछाकर छोड़ दिया गया, जिसके कारण आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जून 2014 में संवेदक द्वारा उक्त सड़क पर बोल्डर बिछाया गया था, जिसके बाद बरसात आने के नाम पर निर्माण कार्य बंद कर दिया गया था. लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. इसको लेकर ठेकेदार के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
तीन गांव के हजारों ग्रामीण हैं प्रभावित : निर्माणाधीन सड़क की वजह से क्षेत्र के तीन गांव गोपीनाथपुर, बेल्डीह व भादुआगोड़ा के करीब ढाई हजार ग्रामीण हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में जगह-जगह जल जमाव होने की वजह से ग्रामीणों को परेशानी ङोलनी पड़ती है.
मरीजों के लिए बना परेशानी का सबब : ग्रामीणों ने बताया निर्माणाधीन सड़क की वजह से क्षेत्र के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं सड़क की हालत सही नहीं होने की वजह से निजी वाहन भी उक्त क्षेत्र में जाने से कतराते हैं. इसकी वजह से लोगों को सामान्य से अधिक दर देकर वाहनों को रिजर्व कर गांव ले जाया जाता है.
ग्रामीणों ने स्वयं लगायी पाइप : गोपीनाथपुर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के स्कूल के समक्ष अक्सर जल जमाव हो जाता था. इससे स्कूली बच्चों व ग्रामीणों के बीमार होने का भय बना रहता था.
इसको देखते हुए ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार से उक्त स्थल पर पाइप लगाने की मांग की गयी थी. ग्रामीणों की मांग को ठेकेदार द्वारा नजर अंदाज किये जाने के बाद ग्रामीणों ने स्वयं ही पाइप लगाकर उक्त समस्या का समाधान किया.
बोर्ड से की गयी छेड़छाड़ : गोपीनाथपुर गांव के प्रवेश द्वार पर सड़क निर्माण से संबंधित लगी सूचना पट के साथ भी छेड़छाड़ की गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा बोर्ड से निर्माण कार्य शुरू व पूर्ण होने की तिथि पर पेंट लगा दिया गया है, जो लोगों को दिग्भ्रमित कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें