11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री जी ! ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए बिजली मिस्त्री मांगते हैं पैसे

जमशेदपुर: मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को कदमा व सोनारी के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों से जन समस्याओं की जानकारी ली. इस दौरान लोगों ने मंत्री को बताया कि ट्रांसफॉर्मर बदलने या अन्य गड़बड़ी ठीक करने के लिए बिजली मिस्त्री पैसे की मांग करते हैं. यह सुन मंत्री […]

जमशेदपुर: मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को कदमा व सोनारी के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों से जन समस्याओं की जानकारी ली. इस दौरान लोगों ने मंत्री को बताया कि ट्रांसफॉर्मर बदलने या अन्य गड़बड़ी ठीक करने के लिए बिजली मिस्त्री पैसे की मांग करते हैं.

यह सुन मंत्री नाराज हो गये. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगे से ऐसी शिकायत न मिले. मंत्री ने कहा कि आठ घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदलने का निर्देश अधिकारियों को दिया जा चुका है, इसमें देर नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने तीन दिन में सभी जजर्र पोल व तार बदलने का निर्देश दिया. मंत्री ने कदमा के अशोक पथ, लोहिया पथ, जमुना पथ, मीरा पथ, मगध पथ, गायत्री पथ, बाबा लोकनाथ पथ, बजरंग पथ, मंदिर पथ आदि इलाकों का निरीक्षण किया. लोगों ने बताया की क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पेयजल और निकासी है. इस क्षेत्र की नालियां, विजया हेरिटेज स्थित भूमिगत निकासी के रास्ते से नदी में मिलती है, बारिश में नदी का पानी नाली के माध्यम से घरों में घुस जाता है, श्री राय ने मौके पर उपस्थित जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को मामले को देखने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि जरूरत के अनुसार नया और चौड़ा भूमिगत निकास बनवाया जायेगा.

लोगों ने मोहन पथ के नीचे के इलाकों में पानी नहीं आने की भी शिकायत की. इस पर मंत्री ने जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्र से फोन पर बात की. उनसे कहा कि मोहन पथ तक, जो दूसरा पाइप आया है उसे आगे बढ़ाया जाए. किसी वैकल्पिक मार्ग से नया पाइप बिछाया जाये , ताकि लोगों को पानी के लिए तरसना न पड़े. कैप्टन मिश्र ने मंत्री को आश्वस्त किया कि दो-तीन दिनों में इस पर उचित फैसला लिया जाएगा. मंत्री के साथ विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, शशांक सिन्हा, गोपाल जायसवाल, नीरज सिंह, निमाई अग्रवाल, शिवजी गिरि, चिना दास, कमल गिरि, ओला बरूवा, तापस दत्ता, सिद्घेश्वर प्रसाद, विनोद सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel