22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद: टेंडर डालने को लेकर हंगामा

आदित्यपुर: नगर परिषद द्वारा करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न वार्डो में 44 पीसीसी व पेवर्स ब्लॉक सड़कों के निर्माण हेतु सोमवार को टेंडर डाले जाने के अंतिम दिन हंगामा हुआ. दिन में डेढ़ बजे तक अंतिम रूप से टेंडर पेपर बॉक्स में डालना था. पूरे काम को 10 लाख से 50 लाख […]

आदित्यपुर: नगर परिषद द्वारा करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न वार्डो में 44 पीसीसी व पेवर्स ब्लॉक सड़कों के निर्माण हेतु सोमवार को टेंडर डाले जाने के अंतिम दिन हंगामा हुआ. दिन में डेढ़ बजे तक अंतिम रूप से टेंडर पेपर बॉक्स में डालना था. पूरे काम को 10 लाख से 50 लाख के बीच की योजना के लिये 47 समूह में बांटे गये थे. एक संवेदक के देर पहुंचने के बाद हंगामा शुरू हुआ. हंगामा करने वाले लोगों में पार्षद भी शामिल थे.

कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि देर से आने के कारण बॉक्स के सील को तोड़ने का प्रयास किया गया. यह भी आरोप लगा कि समय से पहले टेंडर बॉक्स को सील कर दिया गया. बॉक्स छोटा होने के कारण भी दो बॉक्स में टेंडर पेपर डाले गये. टेंडर डालने को लेकर होने वाले विवाद को समाप्त करने के लिए ई-टेंडर की भी मांग उठायी गयी.

अध्यक्ष ने मामला शांत कराया
नप कार्यालय में उपस्थित अध्यक्ष राधा सांडिल ने हंगामा को शांत कराया और जेइ डेविड ओड़िया से मामले की जानकारी ली. उन्होंने समय की पाबंदी पर अमल करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि एक पेटी भर गयी थी, इसलिए उसे सील किया गया. दूसरी पेटी भर गयी थी, लेकिन समय समाप्त नहीं हुआ था, इसलिए उस समय तक आने वाले संवेदक को टेंडर डालने दिया गया. टेंडर मंगलवार को खोला जायेगा.
कई संवेदक पार्षद के चहेते
टेंडर को लेकर अकसर किसी न किसी मुद्दे को लेकर हंगामा होता है. इसमें पार्षद शामिल हो जाते हैं, क्योंकि कई संवेदक किसी न किसी पार्षद के चहेते होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें