जमशेदपुरः सोनारी कागलनगर स्थित तरुण संघ के मैदान में निखील भारत बंग साहित्य सम्मेलन एवं तरुण संघ के तत्वावधान में रवींद्र जयंती समारोह का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ आलोक देवदास ने दीप जलाकर किया. मौके पर सुदेशना अधिकारी के निर्देशन में कलाकारों नृत्य नाटिका अभिसार प्रस्तुत किया. जयंती समारोह में नृत्य, गीत तथा काव्य पाठ भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन शुक्ला राय चौधरी, स्वागतभाषण झरना कर तथा धन्यवाद ज्ञापन वासवी गोस्वामी ने किया. मौके पर सुमिता दास, निर्झर सरकार, चंदन दत्ता, पिंकू राय चौधरी, प्रशांत बनर्जी, सुमिता बेरा, चंदना भादुड़ी, दीपा बनर्जी, निखील दत्ता, डॉ सुकमल घोष आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम पेश कियात्रनृत्य : उर्मी मन्ना, सौमामी दत्ता, श्रृष्टी सानू, अनुश्री चक्रवर्ती, अंकिता मन्ना, सौमिहा मुखर्जी, गीत : दीपंजन पाल, अनंदिता चक्रवर्ती, तपती दत्ता, मोनालिसा दे, महेसेता हलदर, इंद्राणी मैत्रा, चंदना चटर्जी, गणेश मुखर्जी, कृष्णा सेन गुप्ता. कविता पाठ : पुतुल चक्रवर्ती, रमा मुखर्जी, निसर सरफुदीन, बसंत दा, विश्वनाथ दास, डॉ मीना मुखर्जी, विमल चक्रवर्ती.