7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10वीं में डीबीएमएस के 99 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन (फोटो : डीबीएमएस फोल्डर)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनआइओएस बोर्ड ने बुधवार की शाम 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी. परीक्षा में कदमा स्थित डीबीएमएस कैरियर एकेडमी के छात्र-छात्राओं का उम्दा प्रदर्शन रहा है. एकेडमी का ओवरऑल रिजल्ट 98 प्रतिशत रहा है. इस बार एकेडमी से 180 छात्र-छात्राएं 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 99 […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनआइओएस बोर्ड ने बुधवार की शाम 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी. परीक्षा में कदमा स्थित डीबीएमएस कैरियर एकेडमी के छात्र-छात्राओं का उम्दा प्रदर्शन रहा है. एकेडमी का ओवरऑल रिजल्ट 98 प्रतिशत रहा है. इस बार एकेडमी से 180 छात्र-छात्राएं 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 99 फर्स्ट डिवीजन समेत कुल 176 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा में एकेडमी के छात्र सौरभ गुप्ता 83 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहे हैं. नीरज साश्वत 82 व कौस्तूब मुखोपाध्याय 81 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्रमश: सेकेंड व थर्ड टॉपर रहे हैं. एकेडमी की प्रधानाध्यापिका मैत्रेयी मुखर्जी समेत प्रबंध समिति के लोगों ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.सफल छात्र-छात्राएंसौरभ गुप्ता : 83%नीरज साश्वत : 82%कौस्तूब मुखोपाध्याय : 81%आर बाला सुब्रह्मण्यम : 79%राज चटर्जी : 78.2%बी तुलसी प्रिया : 78%रामा स्वामी कृष्णन : 78%सिमरन कुमारी : 77.2%हेमंत कुमार अग्रवाल : 77%कुमार प्रशांत : 76.6%सुष्मिता भौमिक : 75.4%सिद्धांत मित्तल : 74.4%सौरभ कुमार : 74.4%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें