12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा : रेलवे जमीन पर टावर लगाने से रोका

फ्लैग-रेल प्रशासन ने बुधवार को की कार्रवाई वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा रेल प्रशासन ने बागबेड़ा में रेलवे जमीन पर अवैध रूप से टावर लगाने पर रोक लगा दी है. बुधवार सुबह 11 बजे सशस्त्र फोर्स और जेसीबी के साथ प्रशासन पहुंचा. बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक स्थित अनुग्रह नारायण सिंह सेवा संस्थान प्रांगण में टावर लगाया […]

फ्लैग-रेल प्रशासन ने बुधवार को की कार्रवाई वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा रेल प्रशासन ने बागबेड़ा में रेलवे जमीन पर अवैध रूप से टावर लगाने पर रोक लगा दी है. बुधवार सुबह 11 बजे सशस्त्र फोर्स और जेसीबी के साथ प्रशासन पहुंचा. बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक स्थित अनुग्रह नारायण सिंह सेवा संस्थान प्रांगण में टावर लगाया जा रहा था. रेल प्रशासन ने सबसे पहले टावर के लिए लगायी गयी बैटरी समेत अन्य उपकरण का कनेक्शन खोल दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने रेल प्रशासन की कार्रवाई का हल्का विरोध किया. बाद में समाज के वरीय लोगों के हस्तक्षेप और खुद से टावर हटा लेने के आश्वासन पर रेल प्रशासन ने जेसीबी की मदद नहीं ली. मौके पर रेलवे लैंड डिपार्टमेंट के आइओडब्ल्यू गिरिधर कुमार, आरपीएफ के पदाधिकारी आरबी सिंह समेत आरपीएफ के जवान व मजदूर पहुंचे थे.वर्जन—-रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से एक कंपनी का टावर लगाया जा रहा था. इसे रोककर टावर का कनेक्शन हटाया गया. टावर लगाने वालों ने खुद से टावर हटाना शुरू कर दिया. – गिरिधर कुमार, आइओडब्ल्यू, रेलवे लैंड डिपार्टमेंट, टाटानगर.रेल प्रशासन की आपत्ति के बाद टावर लगाने का काम बंद कर दिया गया है. हमारी सोच थी कि समाज को टावर के माध्यम से आय हो. यदि रेल प्रशासन अनुमति देगा, तभी टावर लगेगा.- कविता परमार, बागबेड़ा निवासी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें