जमशेदपुरः मानगो गांधी मैदान में आयोजित समारोह में तकरीर करते हुए ऑल इंडिया तालिमी बोर्ड के महासचिव मौलाना मुफ्ती मोतीउर रहमान ने कहा कि हदीस में हजूर ने फरमाया है कि जब कुछ नहीं था तब अल्लाह ने उनके नूर को पैदा किया.
उनके नूर से तमाम कायनात को बनाया गया. वषार्ें-बरस तक यह कायनात बनी रहेगी. जुमे रात को मानगो गांधी मैदान में तंजीम अहले सुन्नत वल जमात और नौजवनाने मानगो, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में तकरीर का आयोजन किया गया था. देर रात तक जारी रही तकरीर को सुनने के लिए जमशेदपुर के हर कोने से मुसलिम समुदाय के लोग पहुंचे थे. मुफ्ती रहमान ने कुरान और हदीस की रौशनी में अल्लाह के नूर का विस्तृत वर्णन सुनाया. मदरसा गुलशन बगदाद के मौलाना मुफ्ती रियाद मिसबाही ने कहा कि जुमा की नमाज के बाद अपने पूर्वजों की कब्र पर जाकर जो लोग दो रकत नमाज पढ़ेंगे, उनके गुनाह अल्लाह माफ कर उन्हें जन्नत बख्शेंगे. मुबारक पुर से आये मुफ्ती आले मुस्तफा मिसाबाही ने भी अपनी तकरीर की.इस आयोजन को सफल बनाने में मदरसा फैजुल उलूम के महासचिव हाफिज असरार अहमद, मो.सुल्तान, ,मिराज खान आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.