25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग:::: अवर प्रादेशिक नियोजनालय में भरती कैंप 15 को

जॉब इन द सिटी का लोगो लगायें….हीरो मोटोकॉर्प में विभिन्न ट्रेड में 225 पद रिक्तआइटीआइ पास विद्यार्थी हो सकेंगे शामिललाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरगोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 15 जून को भरती कैंप का आयोजन किया गया है. यह आयोजन हीरो मोटोकॉर्प, हरिद्वार में रिक्त 225 पदों पर नियुक्ति के लिए किया गया है. आइआइटी के विभिन्न […]

जॉब इन द सिटी का लोगो लगायें….हीरो मोटोकॉर्प में विभिन्न ट्रेड में 225 पद रिक्तआइटीआइ पास विद्यार्थी हो सकेंगे शामिललाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरगोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 15 जून को भरती कैंप का आयोजन किया गया है. यह आयोजन हीरो मोटोकॉर्प, हरिद्वार में रिक्त 225 पदों पर नियुक्ति के लिए किया गया है. आइआइटी के विभिन्न ट्रेड में उत्तीर्ण अभ्यर्थी (विद्यार्थी) कैंप में भाग ले सकते हैं. सहायक निदेशक (नियोजन) शशिभूषण झा ने बताया कि भरती कैंप सुबह 9.00 बजे आरंभ होगा. इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 9.00 से 11.00 बजे तक कैंप में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस अवधि के बाद आनेवाले अभ्यर्थी को कैंप में शामिल नहीं किया जायेगा. साथ ही कैंप में भाग लेने के लिए नियोजनालय में पंजीयन होना अनिवार्य है. कैंप में चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से आरंभ में वेतन 11,500 रुपये, पीएफ, इएसआइ, पोशाक, अटेंडेंस बोनस आदि देने की घोषणा की गयी है.योग्यता : अभ्यर्थी मैट्रिक और वर्ष 2012 / 2013 / 2014 में आइटीआइ (एनसीवीटी या एससीवीटी) उत्तीर्ण होना चाहिए. ट्रेड : फीटर, टर्नर, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, ऑटोमोबाइल, पेंटर, वेल्डर, सीओइ, इलेक्ट्रिशियन.———————————— विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आने के बाद पिछले दो भरती कैंप की सफलता को देखते हुए, 15 जून को पुन: भरती कैंप का आयोजन किया गया है. अधिक से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार मिल सके, यही नियोजनालय का प्रयास है. इसमें विद्यार्थी, अभिभावक समेत सभी का सहयोग जरूरी है.शशिभूषण झा, सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें