Advertisement
स्टेशन से लक्ष्मीनगर लौट रहे थे विजय पांडेय, बर्मामाइंस में रेल ठेकेदार की हत्या
जमशेदपुर: लक्ष्मीनगर निवासी विजय पांडेय (52) की अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की रात बर्मामाइंस क्षेत्र में गोली मार कर हत्या कर दी. विजय पांडेय रेलवे के बड़े ठेकेदार थे. सोमवार की रात विजय पांडेय स्टेशन से हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक (जेएच05एए- 4166) से बर्मामाइंस केरला पब्लिक स्कूल वाले रोड (स्टार टॉकीज से पूर्व पेट्रोल पंप […]
जमशेदपुर: लक्ष्मीनगर निवासी विजय पांडेय (52) की अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की रात बर्मामाइंस क्षेत्र में गोली मार कर हत्या कर दी. विजय पांडेय रेलवे के बड़े ठेकेदार थे. सोमवार की रात विजय पांडेय स्टेशन से हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक (जेएच05एए- 4166) से बर्मामाइंस केरला पब्लिक स्कूल वाले रोड (स्टार टॉकीज से पूर्व पेट्रोल पंप वाले क्रास रोड से) से लक्ष्मीनगर स्थित घर लौट रहे थे. सुनसान स्थान पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. अपराधियों ने उन्हें नजदीक से सिर, पेट एवं दाये कंधे में गोली मारी.
घटना के बाद विजय पांडेय बाइक समेत गिरे हुए थे. लोगों ने बर्मामाइंस थाना प्रभारी को फोन कर इसकी सूचना दी. तब तक परिवार वाले को भी सूचना मिल गयी थी. वे लोग भी वहां पहुंच गये. आनन-फानन में वे लोग विजय पांडेय को बोलेरो गाड़ी से टीएमएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी चंदन झा समेत कई अधिकारी, भाजपा नेता विनोद सिंह समेत काफी संख्या में लोग टीएमएच पहुंचे.
14 मई को घर में आकर दो युवकों ने दी थी धमकी: परिवारवालों ने बताया कि 14 मई को बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक घर आये थे और गाली-गलौज देते हुए धमकी भरा पत्र दिया था. इसकी जानकारी बर्मामाइंस थाने में दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement