जमशेदपुर: विधायक सह संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने सोमवार को मानगो में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने शंकोसाई रोड नंबर एक में देवनाथ प्रसाद के घर से छठ घाट तक पीसीसी पथ निर्माण, पारस नगर में बड़ा नाला से पोस्ट ऑफिस रोड पीसीसी पथ निर्माण, उलीडीह खानका में पीसीसी पथ निर्माण, शंकोसाई रोड नंबर एक रामकृष्ण रोड में पीसीसी पथ निर्माण, नीलगिरी कॉलोनी, डिमना में पीसीसी रोड से महतो के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, लक्ष्मण नगर और कुमरुम बस्ती में विभिन्न पथों के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. मौके श्री राय ने कहा कि मानगो का विकास के लिए वे सतत प्रयासरत हैं. मानगो क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, पार्क उनकी प्राथमिकता सूची में है.
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि जमशेदपुर के लोगों को हर सुविधा उपलब्ध करायेंगे. इस अवसर पर प्रमोद शर्मा, विकास सिंह, संतोष सिंह, विजय सिंह, अशोक सिंह, धमेंद्र सिंह, चितरंजन वर्मा, विनय सिंह, दीलिप सिंह, सतेंद्र ठाकुर, संध्या नंदी, विजय चौबे सहित अन्य मौजूद थे.