गुरमत चेतना कैंप का समापन आज, सम्मानित होंगे बेहतर प्रदर्शन करनेवालेउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरधर्म प्रचार कमेटी व गौरीशंकर रोड की संगत की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित गुरमत चेतना कैंप के दूसरे दिन प्रतिभागी बच्चों ने 35 अखरी (गुरमुखी वर्णमाला) और गुरु ग्रंथ साहिब की रचना सवईए के अर्थ का ज्ञान प्राप्त किया. करनाल के प्रचारक गुर प्रताप सिंह व परमजीत सिंह ने श्रेणीबद्ध तरीके से बारी-बारी से बच्चों को सवईए का अर्थ समझाया और बच्चों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब भी दिया.जुगसलाई की हरशरण कौर व मनदीप कौर ने कैंप के बच्चों को गुरमुखी भाषा की नींव 35 अखरी सिखाई. बीबी मनप्रीत कौर ने सिखों पर हुए विभिन्न घल्लूघारा (नरसंहार) के बारे में जानकारी दी. प्रचारक सतवंत कौर व जसवीर कौर ने गुरु ग्रंथ साहिब के विभिन्न रागों के बारे में बताया. इनके अलावा सुखवंत सिंह सुख्खू व बीबी हरप्रीत कौर ने भी गुरमत ज्ञान बच्चों के साथ साझा किया.कबड्डी प्रतियोगिता और इन-आउट खेल हुआकार्यक्रम से पहले जितेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह व रवींद्र सिंह ने बच्चों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता करवाई, जिसमें सभी प्रतिभागी लड़कों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. लड़कियों ने इन-आउट खेल में अधिक दिलचस्पी ली. इन-आउट खेल की मेंटर बीबी हरप्रीत कौर ने गुर सिखाये. जसप्रीत सिंह, जसवंत सिंह जस्सू व गुरप्रीत सिंह ने बच्चों को दुमाल्ला व पगड़ी बांधने की कला सिखायी. जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि चूंकि यह कैंप 1984 नरसंहार के शहीदों को समर्पित है, इसलिए कैंप की शुरु आत से पूर्व धर्म प्रचार कमेटी के सभी सदस्यों व बच्चों ने गुरु महाराज के सन्मुख अरदास कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. रविवार को कैंप का समापन होगा, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
35 अखरी व सवईए से रू-ब-रू हुए नौनिहाल (6 कैंप)
गुरमत चेतना कैंप का समापन आज, सम्मानित होंगे बेहतर प्रदर्शन करनेवालेउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरधर्म प्रचार कमेटी व गौरीशंकर रोड की संगत की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित गुरमत चेतना कैंप के दूसरे दिन प्रतिभागी बच्चों ने 35 अखरी (गुरमुखी वर्णमाला) और गुरु ग्रंथ साहिब की रचना सवईए के अर्थ का ज्ञान प्राप्त किया. करनाल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement