Advertisement
दुस्साहस: कॉल सेंटर से लौटते समय की वारदात, दोस्ती नहीं करने पर युवती को मारी गोली
जमशेदपुर: दोस्ती का प्रस्ताव ठुकराने पर कॉल सेंटर से घर लौट रही बागबेड़ा की गाढ़ाबासा निवासी सुजाता साहू को ऑटो से उठाकर मानगो बादशाह मैदान के पास ले जाकर प्रदीप सिंह नामक युवक ने गोली मार दी. घटना बुधवार शाम छह बजे की है. सुजाता के बायें हाथ में गोली आर-पार हो गयी. वहीं चेहरे […]
जमशेदपुर: दोस्ती का प्रस्ताव ठुकराने पर कॉल सेंटर से घर लौट रही बागबेड़ा की गाढ़ाबासा निवासी सुजाता साहू को ऑटो से उठाकर मानगो बादशाह मैदान के पास ले जाकर प्रदीप सिंह नामक युवक ने गोली मार दी. घटना बुधवार शाम छह बजे की है. सुजाता के बायें हाथ में गोली आर-पार हो गयी. वहीं चेहरे और सीने पर छर्रा लगा है. हमलावर सुजाता का मोबाइल फोन छिन ले गये.
सूचना पाकर एमजीएम अस्पताल में सुजाता का भाई कमलेश साहू, चाचा समेत अन्य परिचित पहुंचे. सुजाता को पहले एमजीएम अस्पताल और बाद में टीएमएच ले जाया गया. पुलिस को सुजाता के पास से पत्र मिला है, जिसमें राहुल नाम के लड़के का जिक्र है. पत्र के आधार पर मानगो थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद कॉल सेंटर पहुंचे. उन्होंने राहुल की तलाशी की. दूसरी ओर घटना स्थल से पुलिस को खोखा और पिलेट बरामद नहीं हुआ है.
गोली मारी, फोन छिना और हो गये फरार
सुजाता ने अस्पताल में पुलिस को बताया कि वह 10 दिनों से एजिस कॉल सेंटर में ट्रेनिंग कर रही है. बुधवार को शाम पांच बजे ट्रेनिंग समाप्त कर वह घर लौट रही थी. छह बजे वह ऑटो से मानगो से साकची जा रही थी. मानगो पोस्ट ऑफिस के पास ऑटो को पल्सर पर सवार प्रदीप सिंह ने कैंची मारकर रोका. टेंपो से उसे जबरन उतारकर अपनी बाइक पर बैठाया. उसे बादशाह मैदान की तरफ ले गया. वहां प्रदीप ने उसके समक्ष दोस्ती का प्रस्ताव रखा, इसका उसने विरोध किया. इसके बाद प्रदीप ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इसपर सुजाता ने कहा कि ठीक है तुम मुङो मार दो.
इतना कहते ही प्रदीप ने पिस्तौल निकाली और गोली मार दी. इसके बाद वह सुजाता का मोबाइल फोन भी छिनकर फरार हो गया. प्रदीप मानगो का रहने वाला है. उसके साथ एक और युवक था, जिसका नाम वह नहीं बता पा रही थी.
दो दिन से कर रहा था पीछा : सुजाता ने बताया कि बागबेड़ा के गाढ़ाबासा स्थित उसके घर के पास में रहने वाली एक सहेली के माध्यम से प्रदीप सिंह से तीन माह पूर्व उसका परिचय हुआ था. इसके बाद प्रदीप मोबाइल से सुजाता के साथ बातचीत करने लगा. फोन पर वह मिलने व दोस्ती की बात करता था. वह शुरू से ही इसका विरोध करती थी. तीन दिनों से वह प्रदीप का फोन कॉल रिसीव नहीं कर रही थी. सुजाता ने बताया कि दो दिनों से प्रदीप कॉल सेंटर आते व लौटते समय उसका पीछा कर रहा था.
पत्र की होगी जांच : पुलिस को सुजाता के पास से एक पत्र मिला है. पत्र पढ़कर पुलिस अंदाजा लगा रही है कि प्रदीप सिंह ने सुजाता को यह पत्र लिखा है. उसमें लिखा है कि सुजाता की दोस्ती किसी राहुल नाम के युवक से है और वह सुजाता से प्यार करता है. राहुल के चक्कर में सुजाता उसके नजदीक नहीं आ पा रही है. प्रेम पत्र में और भी कई बातें लिखी है. अंत में गालियां और गुड बाय लिखा है. प्रेम पत्र सात फरवरी को प्रदीप ने सुजाता को भेजा था.
कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस : मानगो पुलिस को सुजाता के पास से एक सिमकार्ड मिला है. इसकी जांच होगी. पुलिस मोबाइल फोन का डिटेल भी खंगाल रही. मोबाइल बंद होने से हमलावर का लोकेशन नहीं मिल पा रहा था. पुलिस प्रदीप और उसके साथी की तलाश में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement