– मोबाइल व टॉर्च की रोशनी में मरीजों ने किया भोजन – गरमी के कारण बर्न वार्ड के मरीजों को हुई परेशानी संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में बुधवार रात एक बार फिर बिजली आपूर्ति बाधित होने से सभी वार्ड में अंधेरा छा गया. इस कारण मरीजों को परेशानी हुई. सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग व बर्न वार्ड में भरती मरीजों को हुई. वार्ड में अंधेरा होने के कारण मरीजों ने मोमबत्ती जला कर अपना काम किया. बताया जाता है कि इसी दौरान अस्पताल में मरीजों को भोजन परोसा जा रहा था. इस कारण मरीजों को मोबाइल की रोशनी या अंधेरे में भोजन किया. कई मरीज गरमी के कारण वार्ड से बाहर निकल गये. कर्मचारियों ने मोबाइल और टॉर्च की रोशनी में भोजन वितरण किया. करीब एक घंटा बाद अस्पताल में बिजली सेवा बहाल हुई. इसके बाद मरीजों ने राहत की सांस ली. इमरजेंसी वार्ड में हुई सबसे अधिक परेशानी दूसरी ओर बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सबसे अधिक परेशानी हुई. यहां डॉक्टर व नर्स ने मोबाइल व टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज किया. इस दौरान कुछ मरीज वार्ड से बाहर निकल गये थे. अस्पताल के डॉक्टर,नर्स व कर्मचारियों को भी काफी परेशानी हुई. हर दिन कट रही बिजली एमजीएम अस्पताल में हर दिन बिजली गुल की शिकायत आ रही है. बिजली की समस्या के कारण मरीज, अटेंडर और कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है. रविवार देर रात क रीब 12 बजे से काफी देर तक इमरजेंसी वार्ड की बिजली गुल थी. वहीं सोमवार को शिशु वार्ड के पास शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
एमजीएम : बिजली गुल, मोमबत्ती में रहे मरीज (फोटो : ऋृषि और मनमोहन का )
– मोबाइल व टॉर्च की रोशनी में मरीजों ने किया भोजन – गरमी के कारण बर्न वार्ड के मरीजों को हुई परेशानी संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में बुधवार रात एक बार फिर बिजली आपूर्ति बाधित होने से सभी वार्ड में अंधेरा छा गया. इस कारण मरीजों को परेशानी हुई. सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग व बर्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement