Advertisement
अवैध बिजली सप्लाई में मारा गया सिकंदर
सीतारामडेरा: पत्नी के बयान पर छह लोगों पर केस दर्ज, दो हिरासत में जमशेदपुर : छायानगर में चोरी की बिजली सप्लाई करने के विवाद को लेकर सिकंदर दास की हत्या सोनू दास, टकलू समेत छह-सात युवकों ने मिलकर की है. पुलिस जांच में उक्त बातें सामने आयी हैं. पुलिस के मुताबिक सिकंदर दास मानगो बस […]
सीतारामडेरा: पत्नी के बयान पर छह लोगों पर केस दर्ज, दो हिरासत में
जमशेदपुर : छायानगर में चोरी की बिजली सप्लाई करने के विवाद को लेकर सिकंदर दास की हत्या सोनू दास, टकलू समेत छह-सात युवकों ने मिलकर की है. पुलिस जांच में उक्त बातें सामने आयी हैं.
पुलिस के मुताबिक सिकंदर दास मानगो बस स्टैंड के पीछे से जुस्को की बिजली चोरी कर छायानगर के घरों में सप्लाई करता था. प्रत्येक घर से 300 से 400 रुपये के बीच मासिक वसूली होती थी. जनवरी माह में भी सिकंदर दास की सोनू दास और उसके साथियों से मारपीट हुई थी. अप्रैल माह में सिकंदर दास ने सोनू व अन्य की बुरी तरह से पिटाई की थी. पुलिस ने जांच में पाया है कि सिकंदर दास का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है.
उसके खिलाफ चांडिल, साकची और सीतारामडेरा थाना में गृहभेदन व चोरी के चार से अधिक मामले दर्ज हैं. लूट के मामले में पुलिस जांच कर रही है. शुक्रवार को सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. देर शाम पुलिस ने सिकंदर दास की पत्नी पिंकी दास के बयान पर छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
भागने के क्रम में सिकंदर बेली गोराई के घर में घुसा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सिकंदर दास की गुरुवार को सोनू दास और उसके साथी शाम से ही तलाश कर रहे थे.सभी एक साथ रहा करते थे. शाम को सोनू सिकंदर दास को बुलाकर ले गया. बाद में छायानगर में सोनू और उसके साथियों ने उसे घेर लिया. वे हाथ में भुजाली लेकर दौड़ाने लगे.
जान बचाने के क्रम में वह बेली गोराई के घर में घुस गया, जिसके बाद सभी ने बेली गोराई के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी. इधर, शुक्रवार को सुबह छायानगर की काफी संख्या में महिलाओं ने बेली गोराई (रेजा का काम करती है) के घर को घेर लिया. महिलाओं का आरोप था कि हत्या के पीछे बेली का भी हाथ हो सकता है. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement