Advertisement
भूख हड़ताल पर बैठे अभिभावक, एक की तबीयत बिगड़ी
जमशेदपुर: राजेंद्र विद्यालय में कोटे की सीट पर एडमिशन के लिए गये अभिभावकों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा अब तक कार्रवाई न किये जाने से क्षुब्ध जमशेदपुर अभिभावक संघ ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष बुधवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. पहले ही दिन दोपहर बाद एक महिला अभिभावक ऋतु […]
जमशेदपुर: राजेंद्र विद्यालय में कोटे की सीट पर एडमिशन के लिए गये अभिभावकों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा अब तक कार्रवाई न किये जाने से क्षुब्ध जमशेदपुर अभिभावक संघ ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष बुधवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है.
पहले ही दिन दोपहर बाद एक महिला अभिभावक ऋतु गोस्वामी की तबीयत खराब हो गयी, जिसे इलाज के लिए चिकित्सक के यहां भेजा गया. उनके पेट में दर्द की शिकायत के बाद सरकारी चिकित्सा दल वहां पहुंचा और जांच की. ऋतु को अस्पताल ले जाने में विलंब होने के कारण अभिभावक उन्हें निजी चिकित्सक के पास ले गये. हड़ताल में संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार, सचिव रेणु सिंह, सरिता देवी, सरोती, मीरा, नीलम सिंह, तारा देवी समेत लगभग 25 महिलाएं शामिल हैं.
20 दिन बाद भी तहकीकात शुरू नहीं
हड़ताल का नेतृत्व कर रहे संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों के एडमिशन के लिए अभिभावक स्कूल गये थे. वहां उनके (डॉ उमेश) व संघ की सचिव रेणु सिंह समेत अन्य महिला अभिभावकों के साथ मारपीट की गयी. इसमें कई महिला अभिभावकों को चोट आयी, जिनमें गर्भवती महिलाएं भी थीं. इस मामले में छह मई को साकची थाने में स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, स्टाफ व अन्य के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. लेकिन अभी तक तहकीकात शुरू नहीं हुई. उन्होंने उन लोगों को चिह्न्ति कर अविलंब गिरफ्तार करने, एडमिशन के लिए गये अभिभावकों के सभी 11 बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने और जिन अभिभावकों के पास लाल या पीला कार्ड न हो उनके बच्चों का भी कोटे की सीटों पर एडमिशन करने का निर्देश निर्गत करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement