21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेफरी फोरगैंग का टाटा स्टील से इस्तीफा, एंड्रू बने नये वीपी सेफ्टी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुरक्षा (वीपी सेफ्टी) जेफरी फोरगैंग ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. एक जून से यह प्रभावी होगा. इस्तीफा की वजह साफ नहीं हो पायी है. उनके स्थान पर टाटा स्टील ग्रुप के डायरेक्टर (हेल्थ व सेफ्टी) एंड्रू पेज को नया वीपी (सेफ्टी इंडिया व साउथ इस्ट एसिया) […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुरक्षा (वीपी सेफ्टी) जेफरी फोरगैंग ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. एक जून से यह प्रभावी होगा. इस्तीफा की वजह साफ नहीं हो पायी है. उनके स्थान पर टाटा स्टील ग्रुप के डायरेक्टर (हेल्थ व सेफ्टी) एंड्रू पेज को नया वीपी (सेफ्टी इंडिया व साउथ इस्ट एसिया) बनाया गया है. वे डायरेक्टर के साथ ही उपाध्यक्ष का भी पदभार संभालेंगे. उनके अधीन चीफ कॉरपोरेट सेफ्टी व चीफ सेफ्टी व इरगॉनॉमिक्स को प्रभार दिया गया है. एंड्रू पेज टाटा स्टील समूह से कई साल से जुड़े रहे हैं. वे यूरोप के साथ ही भारत में भी अपना कामकाज देखेंगे. यह कहा गया है कि 50 फीसदी समय वे भारत में जबकि 50 फीसदी यूरोप में व्यतीत करेंगे. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने उनका पदस्थापन किया है और उम्मीद जतायी है कि कंपनी को सुरक्षित बनाने में उनका योगदान काफी अहम होगा. हेड स्तर के चार अधिकारियों का प्रोमोशन-तबादलाटाटा स्टील में हेड स्तर के चार अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है. एक जून से ये सारे तबादले प्रभावी होंगे. हेड मिल एलडी- 3 जगजीत सिंह को प्रोमोशन देकर हॉट स्ट्रीप मिल का चीफ बनाया गया है. इसी तरह अभिषेक सिन्हा को फाइनांशियल कंट्रोलर बियरिंग से हटाकर हेड फाइनांस व एकाउंट टीपी व आरपीटी बनाया गया है. इसी तरह हेड बीएजी प्रोक्योरमेंट इन फाइनांस व एकाउंट सुश्री एस अनवेशा को पदस्थापित किया गया है. इसी तरह मुकेश वर्मा को प्रोमोशन देते हुए बियरिंग का फाइनांस कंट्रोलर बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें