29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्यूल सरचार्ज के लिए 18,386 कंपनियों को नोटिस

जमशेदपुर: झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड (जेएसइबी) ने गैर टिस्को क्षेत्र जमशेदपुर, आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, खरसावां, चाईबासा समेत कोल्हानभर की 18,386 औद्योगिक कंपनियों और कॉमर्शियल कनेक्शनधारियों को फ्यूल सरचार्ज देने के लिए नोटिस जारी किया है. इससे पूर्व हाइकोर्ट के एक आदेश पर सन 2000 से कनेक्शनधारकों से फ्यूल सरचार्ज वसूली पर रोक लगी थी, जो […]

जमशेदपुर: झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड (जेएसइबी) ने गैर टिस्को क्षेत्र जमशेदपुर, आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, खरसावां, चाईबासा समेत कोल्हानभर की 18,386 औद्योगिक कंपनियों और कॉमर्शियल कनेक्शनधारियों को फ्यूल सरचार्ज देने के लिए नोटिस जारी किया है.

इससे पूर्व हाइकोर्ट के एक आदेश पर सन 2000 से कनेक्शनधारकों से फ्यूल सरचार्ज वसूली पर रोक लगी थी, जो अब झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद हट गयी है. फ्यूल सरचार्ज वसूलने से केवल कोल्हान से ही 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड को मिल सकेगा. इससे जेएसइबी न केवल मजबूत होगा, बल्कि आत्मनिर्भरता व स्थिरता भी आयेगी. क्या फायदा होगा: कोल्हान के साढ़े चार लाख बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए जजर्र तार, पोल, बिजली उपक रण तुरंत बदले जायेंगे. पावर सब स्टेशनों में जरूरत के मुताबिक मेन पावर लाइन, खासकर पावर ग्रिड की 1.32 लाख हाइटेंशन लाइन, 33 हजार हाइटेंशन लाइन, फीडर की 11 हजार हाइटेंशन लाइन, ट्रांसफॉर्मर (5 एमवी, पांच केवीए, दो सौ केवीए, सौ केवीए, 63 केवीए) को बदला जायेगा. इसके अलावा विभाग के कार्यालय भवनों की मरम्मत के साथ-साथ कई नयी आधारभूत संरचना का निर्माण किया जायेगा.

झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में कोल्हान की 18 हजार से ज्यादा औद्योगिक कंपनियों और कॉमर्शियल कनेक्शनधारकों को फ्यूल सरचार्ज के लिए नोटिस जारी किया गया है.-एपी सिंह, विद्युत जीएम, जेएसइबी, जमशेदपुर एरिया बोर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें