सरकारी कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण उन्होंने अभी पढ़ा नहीं है. वे रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर कर रहे थे. श्री बाउरी ने कहा कि सरकार का एक मंत्री गांव में रहे, इससे न केवल गांव के लोगों को फायदा होगा, बल्कि सरकार को भी समझ आयेगी कि जिन योजनाओं को लागू किया जा रहा है, उसकी जमीनी हकीकत क्या है. उन्होंने कहा कि वे गांव में रहे तो महज 24 घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदल दिया गया.
Advertisement
86 बस्तियों पर फैसला जल्द : बाउरी
जमशेदपुर: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि 86 बस्तियों को लीज या मालिकाना को देने मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद काफी गंभीर है. यह मामला मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र से भी जुड़ा हुआ है. इस पर जल्द ही फैसला होने की उम्मीद है. सब लीज पर जो रिपोर्ट सरकार ने […]
जमशेदपुर: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि 86 बस्तियों को लीज या मालिकाना को देने मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद काफी गंभीर है. यह मामला मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र से भी जुड़ा हुआ है. इस पर जल्द ही फैसला होने की उम्मीद है. सब लीज पर जो रिपोर्ट सरकार ने मांगी थी, वह मिल गयी है.
अमर बाउरी ने चाईबासा जिला के कुमारडुंबी के खड़बंध गांव में रात गुजारी. उन्होंने कहा कि डीसी के अलावा किसी अन्य अधिकारी के नहीं होने की रिपोर्ट वे सरकार को जरूर करेंगे. यह अभियान सरकारी योजना का हिस्सा है. श्री बाउरी ने कहा कि सरकार की योजनाओं की सख्त मॉनिटरिंग जिला प्रशासन को करनी चाहिए. इस अभियान ने यह एहसास कराया है कि अब रांची से राज्य का कोई हिस्सा दूर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement