गिरफ्तार होने वाले में श्रीराम लॉज के मालिक अजय प्रधान, मैनेजर नीरज कुमार, एसके परीक्षित, मो. इरफान, अजय दास सहित दो महिलाएं हैं. इसमें से एक महिला शंकोसाई व दूसरी गोलमुरी निवासी है. छापेमारी में लॉज के कमरे से आपत्तिजनक सामान, पांच मोबाइल फोन, महिला के वस्त्र और 25 हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं.घटना शनिवार दोपहर करीब 2 बजे की है.
Advertisement
श्रीराम लॉज में सेक्स रैकेट, 7 गिरफ्तार
जमशेदपुर: बागबेड़ा थानांतर्गत श्रीराम लॉज में छापेमारी कर पुलिस ने सेक्स रैकेट मामले में दो महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वाले में श्रीराम लॉज के मालिक अजय प्रधान, मैनेजर नीरज कुमार, एसके परीक्षित, मो. इरफान, अजय दास सहित दो महिलाएं हैं. इसमें से एक महिला शंकोसाई व दूसरी गोलमुरी निवासी […]
जमशेदपुर: बागबेड़ा थानांतर्गत श्रीराम लॉज में छापेमारी कर पुलिस ने सेक्स रैकेट मामले में दो महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में सिटी एसपी चंदन झा ने बताया कि गुदड़ी बाजार स्थित श्रीराम लॉज में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना पुलिस को दो-तीन दिनों से मिल रही थी. शनिवार को लॉज में कुछ महिलाओं की आने की सूचना मिली. इसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी धीरेंद्र बांका, संदीप गुप्ता दीपक कुमार, बागबेड़ा पुलिस, जुगसलाई पुलिस ने टीम का गठन कर छापेमारी की. वहां से कई शराब की बोतल और आपत्तिजनक सामान पुलिस ने बरामद किया है. छापेमारी के दौरान कुछ लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. सभी के खिलाफ बागबेड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया है. सिटी एसपी झा ने बताया कि होटल व लॉज के नाम पर सेक्स रैकेट चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement