25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब जीर्णोद्धार शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश

बंदगांव. हुड़ंगदा में जिप सदस्य ने किया योजनाओं का निरीक्षण23 सीकेपी50- चापाकल मरम्मत करवाते जिप सदस्यसीकेपी 51- तालाब जीर्णोद्धार का निरीक्षण करते जिप सदस्यबंदगांव. हुड़ांगदा पंचायत के परसा गांव में शनिवार को जिप सदस्य मनमोहन गागराई ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने तालाब जीर्णोद्धार का […]

बंदगांव. हुड़ंगदा में जिप सदस्य ने किया योजनाओं का निरीक्षण23 सीकेपी50- चापाकल मरम्मत करवाते जिप सदस्यसीकेपी 51- तालाब जीर्णोद्धार का निरीक्षण करते जिप सदस्यबंदगांव. हुड़ांगदा पंचायत के परसा गांव में शनिवार को जिप सदस्य मनमोहन गागराई ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने तालाब जीर्णोद्धार का कार्य बरसात से पहले पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर महीनों से खराब चापाकलों की मरम्मत करवायी. मौके पर उन्होंने कहा कि बंदगांव प्रखंड में तीन चापाकलों लगाने के लिए स्थल का चयन किया गया है. मौके पर बलराम हेंब्रम, मानसिंह, बांकि, राजेश नाग, जगन्नाथ मुंडा, कांदरु हेंब्रम,संजय बोदरा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें