31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांडिल की रूबी बनी सेकेंड स्टेट टॉपर

रांची/जमशेदपुर: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने गुरुवार को इंटर आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया. कुल 81.36 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे. पिछले साल की तुलना में इस बार रिजल्ट में 1.8 फीसदी की गिरावट देखी गयी. पिछले साल 83.16 फीसदी बच्चे सफल हुए थे. हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज के छात्र यशवंत कुमार ने राज्य में […]

रांची/जमशेदपुर: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने गुरुवार को इंटर आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया. कुल 81.36 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे. पिछले साल की तुलना में इस बार रिजल्ट में 1.8 फीसदी की गिरावट देखी गयी. पिछले साल 83.16 फीसदी बच्चे सफल हुए थे. हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज के छात्र यशवंत कुमार ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया.

यशवंत को 406 अंक मिले हैं. सरायकेला के सिंहभूम कॉलेज चांडिल की छात्रा रूबी कुमारी ने 396 अंक हासिल किये. रूबी कुमारी राज्य में दूसरे स्थान पर रही. कोडरमा के इंटर कॉलेज डोमचांच के छात्र प्रेम कुमार गोस्वामी ने 394 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज, जमशेदपुर का छात्र व बागबेड़ा निवासी अमित कुमार पूर्वी सिंहभूम का जबकि चाईबासा की शांति बेसरा पश्चिमी सिंहभूम जिले में टॉपर रहे.

स्टेट टॉप टेन में 12 विद्यार्थी : इंटर आर्ट्स के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा. कुल 82.91% छात्राएं सफल रही. वहीं लड़कों की सफलता का प्रतिशत 79.3 रहा. स्टेट टॉप टेन की सूची में इस बार 12 विद्यार्थी स्थान बनाने में सफल हुए हैं.इनमें सात लड़कियां हैं. इंटर आर्ट्स की परीक्षा में इस बार कुल 1,81,137 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 11, 262 ने प्रथम श्रेणी से पास किया. 9936 विद्यार्थियों ने दूसरे और 36,767 विद्यार्थियों ने तीसरे श्रेणी से सफलता हासिल की.
दैनिक कर्मी को स्थायी करने के लिए नियमावली बनाने का निर्देश
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रिजल्ट जारी करते हुए जैक के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कर्मचारियों के मानदेय में तत्काल 20 फीसदी बढ़ोतरी का निर्देश जैक अध्यक्ष को दिया. दैनिक कर्मचारियों को स्थायी करने के लिए जैक को 15 दिनों के अंदर नियमावली बनाने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें